रोज मिलेगा 3GB डेटा, 600 रुपये से भी सस्ता है यह 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान bsnl rs 599 plan offers 84 days validity unlimited calls and daily 3gb data, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl rs 599 plan offers 84 days validity unlimited calls and daily 3gb data

रोज मिलेगा 3GB डेटा, 600 रुपये से भी सस्ता है यह 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान

BSNL बीएसएनएल के 599 रुपये के प्लान के बारे में, जो यकीनन सबसे अच्छा 84 दिनों वैलिडिटी वाला प्लान है। यह प्लान इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
रोज मिलेगा 3GB डेटा, 600 रुपये से भी सस्ता है यह 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान

लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए वो भी कम खर्चे में, तो BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार और पैसा वसूल प्लान है। हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 599 रुपये के प्लान के बारे में, जो यकीनन सबसे अच्छा 84 दिनों वैलिडिटी वाला प्लान है। यह प्लान इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है जबकि अन्य टेलीकॉम कंपनियां 599 रुपये से ज्यादा कीमत में 1.5GB डेली डेटा के साथ अपना बेसिक 84 दिनों का प्लान पेश करती हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस पैसा वसूल प्लान के बारे में सबकुछ...

बीएसएनएल के 599 रुपये के प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के 599 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है यानी पूरी वैलिडिटी पीरियड में ग्राहकों को पूरे 252GB डेटा मिलेगा। बीएसएनएल का यह प्लान पूरे भारत में ग्राहकों के लिए वॉयस वाउचर सेक्शन के तहत उपलब्ध है और यह बहुत लंबे समय से उपलब्ध है। बीएसएनएल ने कुछ साल 599 रुपये का प्लान पेश किया था और इसे WFH (वर्क फ्रॉम होम) प्लान कहा था। कीमत औरर वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च लगभग 7 रुपये आएगा।

ये भी पढ़ें:एक रिचार्ज में 6 महीने की फुर्सत, पूरे 180 दिन चलेंगे ये प्लान, देखें लिस्ट

यूजर इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं और बेहद किफायती कीमत पर डेटा का आनंद ले सकते हैं। जब तक आप एयरटेल या जियो के 5G कवरेज क्षेत्र में नहीं रहते हैं, तब तक यह आपके लिए किफायती कीमत पर सबसे अच्छे प्लान्स में से एक है। बीएसएनएल ने भारत में 75,000 से अधिक साइट्स पर 4G तैनात किया है, और जून 2025 तक, यह घरेलू तकनीक के साथ 1 लाख 4G साइट्स के अपने टारगेट को प्राप्त कर लेगा।

चलिए एक नजर डालते हैं जियो और एयरटेल के 1.5GB और 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स पर:

जियो का 799 रुपये का प्लान

जियो के पास 799 रुपये का प्लान है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पूरे 84 दिनों के लिए ग्राहकों को 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यानी प्लान में कुल 126GB डेटा मिलता है। प्लान में जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का एक्सेस मिलते हैं। कंपनी इस प्लान में लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 22 मार्च से JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:सबसे सस्ते Broadband प्लान्स, कीमत 249 रुपये से शुरू, मिलेगा 3300GB तक डेटा

एयरटेल का 859 रुपये का प्लान

जियो के पास 859 रुपये का प्लान है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पूरे 84 दिनों के लिए ग्राहकों को 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यानी प्लान में कुल 126GB डेटा मिलता है। प्लान में स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, रिवॉर्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।