एयरटेल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये प्रति माह का है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 40Mbps तक की स्पीड मिलती है। प्लान में 3.3TB डेटा भी मिलता है। इसमें कॉलिंग के लिए एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। ध्यान रहे फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़ कर आएगा।
जियोफाइबर का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये प्रति माह का है। आप इसे प्रीपेड और पोस्टपेज दोनों तरह से ले सकते हैं। यह प्लान 30Mbps तक की स्पीड (डाउनलोड और अपलोड दोनों) के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड डेटा (3.3TB) मिलता है। इसमें कॉलिंग के लिए एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। फाइनल बिल में टैक्स भी जुड़ के आएगा।
जियो एयरफाइबर का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये प्रति माह का है। यह प्लान 30Mbps तक की स्पीड (डाउनलोड और अपलोड दोनों) के साथ आता है। प्लान में 1000GB डेटा मिलता है। वेबसाइट के अनुसार, प्लान में फ्री कॉल्स के साथ 800+ TV चैनल्स मिलते हैं। प्लान में JioHotstar समेत 11 OTT सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
बीएसएनएल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 249 रुपये प्रति माह का है। इस प्लान में 25Mbps की स्पीड और केवल 10GB डेटा मिलता है। इसके बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। ध्यान दें कि यह केवल ग्रामीण ग्राहकों के लिए है। शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए, बीएसएनएल सबसे सस्ते प्लान 399 रुपये का है। इसमें 30Mbps की स्पीड और 1400GB मंथली डेटा मिलता है। इन प्लान के साथ कॉलिंग के साथ लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है।