BSNL यूजर्स के लिए आखिरकार अच्छी खबर, इस महीने से मिलेंगी 5G सेवाएं
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से 5G रोलआउट इस साल शुरू किया जा सकता है। कंपनी लगातार 4G का विस्तार कर रही है और जून से लेटेस्ट टेक का फायदा मिलेगा।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने 4G नेटवर्क को इस साल जून से 5G पर अपग्रेड करने की तैयारी में है। कंपनी की योजना जून तक करीब एक लाख 4G साइट्स लॉन्च करने की है, जिनमें से 89,000 साइट्स पहले ही इंस्टॉल की जा चुकी हैं। खास बात यह है कि BSNL ने अपने 4G नेटवर्क के लिए पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया है।
टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL के 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की प्रक्रिया जून से शुरू होगी। भारत उन पांच देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने अपनी खुद की 4G तकनीक विकसित की है। सरकार अब इस एक्सपर्टीज को 5G तक विस्तारित करने की दिशा में काम कर रही है।
बता दें, हाल ही में केंद्र सरकार ने BSNL के 4G नेटवर्क के विस्तार के लिए 6,000 करोड़ रुपये की फंडिंग को मंजूरी दी थी। इस राशि का कुछ हिस्सा BSNL की सब्सिडियरी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के 4G नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करने वाली MTNL का नियंत्रण BSNL के पास है।
BSNL के 5G अपग्रेड के लिए लगभग दो अरब डॉलर के टेलीकॉम इक्विपमेंट कॉन्ट्रैक्ट में विदेशी कंपनियों को भी बोली लगाने की अनुमति दी जा सकती है। यदि सरकार इस अपग्रेड के लिए विदेशी कंपनियों को शामिल करती है, तो यह उसके मौजूदा रुख में एक बड़ा बदलाव होगा। BSNL के पास फिलहाल 5G सेवाएं न होने के कारण उसे निजी टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी के 4G नेटवर्क को स्थापित करने का जिम्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को सौंपा गया है। वहीं, सरकार BSNL के 5G टेंडर का आधा हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए आरक्षित करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जबकि बाकी के लिए विदेशी कंपनियों को बोली लगाने की अनुमति दी जा सकती है।
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में BSNL ने लगभग 262 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रजिस्टर किया, जो करीब 17 साल बाद कंपनी का पहला तिमाही मुनाफा है। हाल के महीनों में BSNL ने कुछ नई सेवाएं लॉन्च की हैं, जिससे दिसंबर तिमाही में मोबाइल सेवाओं से होने वाला राजस्व लगभग 15 प्रतिशत तक बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।