गजब! 17,999 रुपये में खरीदें 43 इंच डिस्प्ले, DJ जैसी साउंड वाला धांसू Smart TV, हुआ ₹14000 सस्ता Buy 43 inch big screen DJ like sound Smart TV at just 17999 rupees get 14000 rupees OFF from Amazon sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 43 inch big screen DJ like sound Smart TV at just 17999 rupees get 14000 rupees OFF from Amazon sale

गजब! 17,999 रुपये में खरीदें 43 इंच डिस्प्ले, DJ जैसी साउंड वाला धांसू Smart TV, हुआ ₹14000 सस्ता

अगर आप अभी अपने घर के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए है बेस्ट डील। इस स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। टीवी को सीधे-सीधे 14000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on

Amazon Sale Best Deal: एक बड़ा स्मार्ट टीवी आज हर एक घर की जरूरत बन चुका है। अगर आप अभी अपने घर के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास खरीदारी का शानदार मौका है। इस नए स्मार्ट टीवी पर आप केवल मूवी, टीवी सीरियल और न्यूज ही नहीं बल्कि वेब सीरिज देखने से लेकर गेम खेलने तक कई काम कर सकते हैं। अमेजन पर चल रही इलेक्ट्रॉनिकस प्रीमियर लीग सेल में Hisense के इस स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। इस सेल में आप टीवी को सीधे-सीधे 14000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं अमेजन की इस बेस्ट डील के बारे में डिटेल में:

गजब! 17,999 रुपये में खरीदें 43 इंच डिस्प्ले, DJ जैसी साउंड वाला धांसू Smart TV, हुआ ₹14000 सस्ता

Hisense 43 इंच स्मार्ट टीवी पर गदर का डिस्काउंट

Hisense का यह फुल एचडी LED टीवी इस समय अमेजन पर 18,999 रुपये में लिस्टेड है। इस टीवी को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। टीवी पर अमेजन 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी जिसका फायदा उठा कर आप टीवी को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही टीवी पर बैंक और एक्सचेंज छूट भी है जिससे आप Hisense के इस 43 इंच टीवी को बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹6000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP नो-शेक कैमरा फोन, 4 साल नहीं होगा पुराना

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। पुराने टीवी को एक्सचेंज कर 2850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाएगा।

Hisense 43 इंच फुल HD स्मार्ट टीवी की खासियत

यह 43 इंच के स्क्रीन साइज में मिल रहा ब्राइटर डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी है। इस Smart LED TV में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। यह टीवी आपके व्‍यूइंग एक्सपीरियंस को अपग्रेड करेगा। टीवी में आपको 30 वाट का पावरफुल साउंड मिल जाएगा जो फुल वॉल्यूम में आपको थिएटर जैसा फील देगा।

Loading Suggestions...

Hisense का यह टीवी सुपर ब्राइट पैनल, ADS पैनल, HDR 10, डॉल्बी ऑडियो, डुअल-बैंड WiFi, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, ट्रू बेज़ेल से लैस है। इसमें मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट, पावरफुल ब्राइटनेस और 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप आईपीएल मैच देखने के शौकीन है, तो इस टीवी में आपको मैच का पूरा मजा मिलेगा। यह टीवी 2GB रैम और 32GB के स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट भी दी हुई है। टीवी Google Chromecast, स्क्रीन शेयरिंग, पावर सेवर मोड, Google Meet के सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में आपको Netflix, YouTube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5, Eros Now जैसे कई OTT ऐप्स मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 5500mAh बैटरी के साथ 2 अप्रैल को आ रहा Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।