अब ChatGPT के फ्री यूजर्स भी बना सकेंगे Ghibli स्टाइल इमेज, देखें सिंपल स्टेप्स chatgpt finally allows free users to create ghibli style ai images check steps, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़chatgpt finally allows free users to create ghibli style ai images check steps

अब ChatGPT के फ्री यूजर्स भी बना सकेंगे Ghibli स्टाइल इमेज, देखें सिंपल स्टेप्स

आप भी Ghibli-style AI image बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ChatGPT ने इस फीचर को अपने फ्री यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया है। पहले से फीचर केवल पेड यूजर्स तक ही सीमित था। देखें Ghibli स्टाइल इमेज बनाने के स्टेप्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
अब ChatGPT के फ्री यूजर्स भी बना सकेंगे Ghibli स्टाइल इमेज, देखें सिंपल स्टेप्स

ChatGPT के Ghibli स्टाइल एआई इमेज बनाने वाले फीचर ने दुनियाभर में धूम मचा दी है। यह फीचर किसी फोटो को एनिमेटेड स्टाइल में बदल देता है, जिससे इमेज और भी सुंदर हो जाती है। हर कोई इस फीचर को आजमा रहा है और सोशल मीडिया पर अपनों के साथ इन तस्वीरों को शेयर कर रहा है। अच्छी बात यह है कि अब चैटजीपीटी ने इस फीचर को अपने फ्री यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया है।

हालांकि ओपनएआई या इसके सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है कि यह फीचर फ्री यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है या नहीं, लेकिन फ्री चैटजीपीटी अकाउंट वाले यूजर्स भी बिना किसी परेशानी के इस फीचर को यूज कर पा रहे हैं। बता दें कि इस फीचर को 26 मार्च को लॉन्च किया गया था और पहले यह फीचर केवल ChatGPT Plus, Pro और Team यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।

ChatGPT पर Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले ChatGPT पर जाएं - ChatGPT वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें।

इमेज अपलोड करें - अपनी फोटो अपलोड करने के लिए नीचे लेफ्ट कॉर्नर में '+' बटन पर क्लिक करें।

एक प्रॉम्प्ट दर्ज करें - "Ghiblify this" या "Turn this image into a Studio Ghibli theme" टेक्स्ट टाइप करें।

इमेज डाउनलोड करें - AI द्वारा बनाई गई इसे इमेज को सेव करने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

फ्री यूजर्स के लिए लिमिट

शुरुआत में, ओपनएआई ने इमेज जनरेशन पर कोई लिमिट निर्धारित नहीं की थी। हालांकि, उच्च मांग और GPU की कमी के कारण, ओपनएआई ने डेली लिमिटेशन लागू किए हैं। एक्स पर ओपनएआई के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, फ्री यूजर प्रति दिन केवल तीन इमेज तक बना सकते हैं, जबकि पेज यूजर्स के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है।

ये भी पढ़ें:गूगल पिक्सेल 9a की पहली सेल इस दिन, लॉन्च ऑफर में 3000 रुपये का डिस्काउंट

इन तरीकों से भी बना सकते हैं Ghibli स्टाइल इमेज:

आप बिना किसी लिमिट के शानदार Ghibli-स्टाइल की तस्वीरें बनाने के लिए Gemini AI का भी यूज कर सकते हैं, देखें स्टेप्स:

- जेमिनी एआई प्लेटफॉर्म पर जाएं और लॉग इन करें।

- चैट बॉक्स में जैसे तस्वीर चाहते हैं उसकी थोड़ी डिटेल लिखें।

- अपना प्रॉम्प्ट सबमिट करें, और एआई को काम करने दें।

- कुछ ही समय में आपकी Ghibli-स्टाइल की इमेज तैयार हो जाएगी।

Grok के जरिए भी Ghibli-स्टाइल इमेज बना सकते हैं, देखें स्टेप्स:

- इसके लिए Grok वेबसाइट या X ऐप पर दिखाई दे रहे Grok ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब अपनी पसंदीदा तस्वीर अपडोड करें, इसके लिए पेपर क्लिप आइकन पर क्लिक करें।

- AI से अपनी तस्वीर को "Ghiblify" करने के लिए कहें।

- बस कुछ ही समय में आपकी Ghibli-स्टाइल इमेज तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पहली सेल आज, पानी के अंदर भी फोटोग्राफी करेगा यह धांसू फोन, मिल रहा इतना सस्ता

थर्ड पार्टी ऐप्स

आप Craiyon, DeepAI और Playground AI जैसे फ्री AI टूल का उपयोग करके भी अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli से इंस्पायर्ड आर्ट में बदल सकते हैं। बस एक तस्वीर अपलोड करें या “portrait in Studio Ghibli style, lush forest background, soft colors” जैसा कोई प्रॉम्प्ट टाइप करें, और बाकी काम AI पर छोड़ दें! ध्यान रहें कि ये टूल GPT-4o जितने सटीक तो नहीं हो सकते हैं, लेकिन फिर भी ये Ghibli जैसी इमेज तैयार कर देंगे।

क्या है Studio Ghibli?

स्टूडियो Ghibli एक विश्व प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। अपने सुंदर हाथ से बनाए गए एनीमेशन और आकर्षक कहानी कहने के लिए मशहूर Ghibli ने कुछ सबसे पसंदीदा एनिमेटेड फिल्में बनाई हैं।

माई नेबर टोटोरो, स्पिरिटेड अवे, हाउल्स मूविंग कैसल, किकीज डिलीवरी सर्विस और प्रिंसेस मोनोनोके जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों ने अपनी जादुई दुनिया और हृदयस्पर्शी कहानियों से दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

(कवर फोटो क्रेडिट-hindustantimes)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।