होली खेलते वक्त खराब नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, इन बातों का रखें ध्यान Here is how to keep your smartphone safe when playing holi follow these easy steps, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to keep your smartphone safe when playing holi follow these easy steps

होली खेलते वक्त खराब नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, इन बातों का रखें ध्यान

होली के रंग कहीं आपका मजा किरकिरा ना कर दें, इसके लिए आपको अपने फोन को सुरक्षित रखते हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनका ध्यान त्योहार में जरूर देना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
होली खेलते वक्त खराब नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, इन बातों का रखें ध्यान

होली रंगों और मस्ती का त्योहार है, लेकिन इस दौरान आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचने का खतरा भी रहता है। पानी, रंग, गुलाल और गीली मिट्टी से फोन खराब हो सकता है या फिर खो भी सकता है। इसलिए, होली खेलते समय अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए इन उपायों को अपनाएं।

वाटरप्रूफ कवर या जिप लॉक पाउच का उपयोग करें

होली में रंग और पानी से बचाने के लिए अपने फोन को वाटरप्रूफ कवर में रखें। अगर आपके पास वाटरप्रूफ कवर नहीं है, तो जिप लॉक पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके फोन को पानी और रंगों से बचाने में मदद करेगा।

पुराना फोन या सेकेंडरी फोन इस्तेमाल करें

अगर होली के दिन फोन का इस्तेमाल जरूरी हो तो अपना महंगा स्मार्टफोन घर पर छोड़ दें और कोई पुराना या सेकेंडरी फोन इस्तेमाल करें। इससे आपका मुख्य फोन सुरक्षित रहेगा।

फोन को बैग या पॉकेट के बजाय किसी सुरक्षित जगह पर रखें

होली खेलते समय फोन को अपनी जेब में ना रखें, क्योंकि यह पानी या रंग से खराब हो सकता है। इसे किसी सुरक्षित बैग में रखें या फिर घर पर ही छोड़ दें।

ये भी पढ़ें:होली में अपने फोन से क्लिक कर पाएंगे बेस्ट फोटोज, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ईयरफोन या ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करें

अगर आपको कॉल उठानी है या म्यूजिक सुनना है तो वायर्ड ईयरफोन या ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करें, जिससे आपको बार-बार फोन निकालने की जरूरत ना पड़े।

फोन को स्विच ऑफ या एयरप्लेन मोड पर रखें

अगर होली के दौरान आपको फोन की ज़रूरत नहीं है, तो इसे स्विच ऑफ या एयरप्लेन मोड पर रख दें। इससे बैटरी भी बचेगी और गलती से पानी या रंग लगने से फोन के सर्किट खराब होने की संभावना कम होगी।

स्क्रीन प्रोटेक्टर और रबर केस का इस्तेमाल करें

वहीं, अगर फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रखना संभव नहीं है, तो कम से कम एक मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्टर और रबर केस का उपयोग करें। इससे फोन पर खरोंच या झटके का असर कम होगा।

ये भी पढ़ें:होली से पहले धमाका डील! ₹8000 से कम में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, बड़ा मौका

फोन को सूखे और ठंडे स्थान पर रखें

अगर फोन गीला हो जाए, तो उसे तुरंत किसी सूखे कपड़े से साफ करें और चावल या सिलिका जेल के पैकेट में रखकर सुखाने की कोशिश करें। फोन को धूप में सुखाने से बचें, क्योंकि इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है।

क्लाउड बैकअप और डाटा सेफ्टी

होली से पहले अपने फोन का बैकअप क्लाउड पर ले लें। इससे अगर फोन खराब हो जाए या खो जाए तो आपका महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।