₹11,499 में लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाला मिलिट्री ग्रेड फोन, धूल-पानी इस पर बेसर Infinix cheapest military grade phone Infinix Note 50x 5G launched in India at just 11499 rupees with 5500mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix cheapest military grade phone Infinix Note 50x 5G launched in India at just 11499 rupees with 5500mAh battery

₹11,499 में लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाला मिलिट्री ग्रेड फोन, धूल-पानी इस पर बेसर

Infinix Note 50X 5G+ आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन कंपनी का सबसे सस्ता मिलिट्री ग्रेड फोन है। फोन की कीमत 13,000 रुपये से कम रखी गई है। फोन में 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा भी दिया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
₹11,499 में लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाला मिलिट्री ग्रेड फोन, धूल-पानी इस पर बेसर

Infinix ने आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Note 50X 5G+ को लॉन्च किया है। इस सस्ते फोन में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने फोन में मीडियाटेक D7300 अल्टीमेट, 5500mAh बैटरी और कई अन्य खूबियों के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह फोन कंपनी का सबसे सस्ता मिलिट्री ग्रेड फोन है। स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी। इस फोन की कीमत 13,000 रुपये से कम रखी गई है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Infinix Note 50X 5G की कीमत और फीचर्स की डिटेल:

Infinix Note 50x 5G की कीमत

Infinix Note 50x 5G के 6GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है तो वहीं 8GB RAM/128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा पहली सेल के दौरान ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ फोन को खरीदने पर आपको 1,000 रुपये की बैंक छूट भी मिल जाएगी। बैंक डिस्काउंट के बाद 50x की कीमत क्रमशः 10,499 रुपये और 11,999 रुपये रह जाती है।

ये भी पढ़ें:सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले फोन की कीमत लीक, होगी 20,000 रुपये से कम

यह फोन तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा: सी ब्रीज़ ग्रीन (वीगन लेदर फ़िनिश), एनचांटेड पर्पल और टाइटेनियम ग्रे। Infinix Note 50x 5G फोन की पहली सेल 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix Note 50X 5G के फीचर्स और स्पेक्स

इनफिनिक्स के इस फोन में 6.67-इंच की HD+ 120Hz LCD स्क्रीन है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 90fps गेमिंग, 8GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल RAM है।

फोन फ्लोटिंग विंडो, डायनेमिक बार, गेम मोड, किड्स मोड, पीक प्रूफ और बहुत कुछ के साथ एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 चलाता है। कंपनी ने 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। AI फीचर्स में AIGC पोर्ट्रेट मोड, AI वॉलपेपर जेनरेटर, AI नोट, AI वॉयस असिस्टेंट, AI गैलरी, AI इरेज़र, AI कट-आउट, सर्च शामिल हैं। इस फोन में राइटिंग असिस्टेंट, डॉक्यूमेंट असिस्टेंट, कॉल असिस्टेंट, सोशल असिस्टेंट और सर्किल टू सर्च भी है।

Infinix Note 50X 5G के धांसू फीचर्स

कैमरा की बात करें तो Note 50X 5G में 50MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है तो वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और एक्टिव हेलो लाइटिंग है, साथ ही पीछे की तरफ डुअल LED फ्लैश भी है।

यह फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H प्रमाणित है जो फोन को धूल और पानी के प्रतिरोध बनाने के लिए IP64 रेटेड है। Infinix Note 50x 5G+ में 5500mAh की बैटरी है जिसमें बॉक्स में चार्जर के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग है। इसमें बाईपास चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग है कंपनी लगभग 6 साल तक की अच्छी बैटरी हेल्थ का वादा करती है।

ये भी पढ़ें:₹21,600 में खरीदें Oppo का फोन, अंडरवाटर फोटोग्राफी के साथ 16GB RAM, 12 बजे Sale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।