धांसू Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाले पहले स्मार्टफोन का खुलासा, सामने आए फीचर्स
चाइनीज टेक कंपनी वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO जल्द iQOO Z10 Turbo Pro अपनी होम कंट्री में लॉन्च कर सकता है। यह नए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर अक्सर उनका हिस्सा बनते हैं। अब नए Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाले पहले स्मार्टफोन का खुलासा हुआ है और iQOO Z10 Turbo Pro इसके साथ आने वाला पहला फोन होगा। वीवो से जुड़े ब्रैंड ने कन्फर्म किया है कि iQOO Z10 Turbo Pro पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा।
कंपनी ने नए iQOO Z10 लाइनअप का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। भारत में इस सीरीज में iQOO Z10 और iQOO Z10x शामिल होंगे। इनके अलावा चाइनीज मार्केट में इस सीरीज में iQOO Z10 Turbo Pro भी हाई-एंड फीचर्स के साथ मिलेगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया बहै कि इस लाइनअप का सबसे पावरफुल मॉडल चाइनीज मार्केट में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
iQOO Z10 Turbo Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर iQOO Z10 Turbo Pro का एक पोस्टर टीजर शेयर किया गया है। इस पोस्टर इमेज से कन्फर्म हुआ है कि नया फोन चीन में इसी महीने अप्रैल में लॉन्च होगा। संकेत मिले हैं कि iQOO Z10 Turbo Pro में 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। साथ ही 7000mAh क्षमता वाली बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने की संभावना है।
लीक्स की मानें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
अन्य ब्रैंड्स भी लाएंगे पावरफुल स्मार्टफोन्स
नए iQOO Z10 Turbo Pro के अलावा शाओमी, ओप्पो और अन्य ब्रैंड्स भी Qualcomm के नए पावरफुल प्रोसेसर वाले डिवाइस लेकर आएंगे। संकेत मिले हैं कि यही प्रोसेसर Redmi Turbo4 Pro में भी दिया जाएगा और इसमें भी 7000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। यही प्रोसेसर Xiaomi Civi 5 Pro का हिस्सा भी बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।