तगड़ी 14 हजार रुपये की छूट पर 120W चार्जिंग वाला फोन, iQOO 12 5G पर तगड़ी डील
वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO के दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग वाले डिवाइस को ग्राहक सस्ते में खरीद सकते हैं और iQOO 12 5G पर बड़ी छूट मिल रही है। इसे लॉन्च प्राइस के मुकाबले 14 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।

चाइनीज टेक कंपनी वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO का प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर iQOO 12 5G को शानदार छूट मिल रही है, जिसमें बैंक ऑफर और कीमत में कटौती शामिल है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। आइए आपको ऑफर के बारे में बताएं।
Amazon पर iQOO 12 5G का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 52,999 रुपये था। बैंक ऑफर के तौर पर अगर आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत (1,000 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इफेक्टिव प्राइस 38,999 रुपये हो जाएगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तौर पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर 27,350 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन लॉन्च प्राइस के मुकाबले पहले ही सस्ते में लिस्टेड है और दमदार मिडरेंज या मिड-प्रीमियम डील साबित हो सकता है।
ऐसे हैं iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.78-इंच का LTPO AMOLED स्क्रीन रेजोल्यूशन (2800x1260 पिक्सल) 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। साथ ही इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है और यह 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।
iQOO 12 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है और इसके साथ 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो सेंसर (3x ऑप्टिकल जूम) वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है और स्लीक डिजाइन वाले दमदार फोन की मोटाई केवल 8.1mm है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।