इतनी हो सकती है CMF Buds 2 ईयरबड्स की कीमत, डिजाइन और फीचर्स भी लीक
CMF Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स 28 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ऑफिशियल लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, ईयरबड्स के कथित रेंडर, प्राइस डिटेल और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

CMF Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स 28 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ऑफिशियल लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, ईयरबड्स के कथित रेंडर, प्राइस डिटेल और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आएंगे और 11mm डायनेमिक ड्राइवर पैक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि सीएमएफ बड्स 2 केस के साथ एक बार चार्ज करने पर 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। धूल और पानी के छींटो से सुरक्षित रहने के लिए ये IP55 रेटिंग के साथ आएंगे। चलिए एक नजर डालते हैं कितनी होगी इनकी कीमत और इसमें क्या खास होगा।
इतनी हो सकती है कीमत
टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर कथित CMF बड्स 2 की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। लीक के अनुसार, इनकी कीमत 59 यूरो (यानी लगभग 5,800 रुपये) होगी। कंपेरिजन के लिए बता दें कि CMF बड्स को पिछले साल मार्च में भारत में 2,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

CMF Buds 2 के कथित रेंडर्स में ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन दिए गए हैं। चौकोर साइज के ईयरफोन केस में कोने में एक स्मार्ट डायल दिया गया है। डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही दिखता है, जिसके ऊपर CMF का लोगो है। केस के अंदर, हम उकेरा गया 'बड्स' टेक्स्ट और एक बटन देख सकते हैं। ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए माइक्रोफोन और मैग्नेटिक पिन के साथ हाफ-इन-ईयर डिजाइन है।
CMF Buds 2 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
CMF Buds 2 में 11 एमएम डायनेमिक ड्राइवर के साथ PMI डायफ्राम दिया जा सकता है। वे Dirac Opteo द्वारा ट्यून किए गए साउंड के साथ आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये कंपनी की अल्ट्रा बास तकनीक 2.0, स्पैटियल ऑडियो और HRTF-बेस्ड एल्गोरिदम की सुविधा देते हैं। ईयरबड्स में 48dB तक ANC की सुविधा दी गई है।
CMF Buds 2 में AI-पावर्ड क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी 3.0 और विंड नॉइज रिडक्शन 3.0 की सुविधा होने की संभावना है। वे ऐप के जरिए ChatGPT वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये धूल और पानी के छींटे से सुरक्षित रहने के लिए IP55 रेटिंग के साथ आ सकते हैं।
कहा जाता है कि ये ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आ सकते हैं और ये पेयरिंग के लिए इन-ईयर डिटेक्शन, गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि बड्स 2 को केस के साथ 55 घंटे तक चलने के लिए तैयार किया गया है, और अकेसे ईयरबड्स 13.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 93 मिनट लग सकते हैं। कहा जा रहा है कि ईयरबड्स का वजन सिर्फ 4.5 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।