Family Counseling Center Helps Couples Resolve Disputes and Stay Together 22 पत्रावलियों पर सुनवाई, तीन दंपतियों को विदा किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFamily Counseling Center Helps Couples Resolve Disputes and Stay Together

22 पत्रावलियों पर सुनवाई, तीन दंपतियों को विदा किया

Shahjahnpur News - परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य परिवारों को टूटने से बचाना है। शुक्रवार को 22 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से तीन दंपतियों को आपसी सहमति से एक साथ विदा किया गया। एक दंपति में पति-पत्नी के बीच विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 11 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
22 पत्रावलियों पर सुनवाई, तीन दंपतियों को विदा किया

परिवार परामर्श केंद्र की यह कोशिश रहती है किसी परिवार न बिखरे। पति पत्नी के बीच जो भी वाद विवाद हो उसे समाप्त कर दोनों एक साथ रखकर खुशी खुशी अपना जीवन यापन करे। कही तक यह सार्थक भी हो रहा है। परिवार परामर्श केंद्र लगभग रोज किसी न किसी दंपति को एक साथ विदा करा रहा है। शुक्रवार को भी परिवार परामर्श केंद्र पर 22 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। जिनमें से तीन दंपतियों को आपसी सहमति से एक दूसरे साथ विदा किया गया। जिसमें निगोही थाने के एक दम्पति की शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी। जिनके दो बच्चे भी है। पति पत्नी में विवाद चल रहा था। दोनों से एक दूसरे की बात कराकर उन्हें समझाया गया। दोनों आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए। ऐसे ही सदर बाजार की एक दंपति का शादी को केवल पांच महीने ही हुए थे। पति मारपीट करता था। खाना खर्चा भी नहीं देता था। दोनों को समझाबुझा कर आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ विदा किया गया। वही तीसरा मामला भी सादर बाजार का सामने आया। जिसमें एक दंपति की शादी को लगभग पांच साल हो गए। दो बच्चे भी है। घरेलू बातचीत को लेकर दोनों में आपसी विवाद चल रहा था। दोनों की आपस में बात कराकर सहमति से एक दूसरे के साथ विदा किया गया। इस मौके प्रभारी उप निरीक्षक मधु याद, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, आरक्षी मोनिका रानी, करुणा, मोनिका कुमारी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।