कैंसर पीड़िता के इलाज को मुख्यमंत्री से लगी गुहार
Shahjahnpur News - राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद ने कैंसर पीड़िता सुनिता सिंह के इलाज के लिए शासन से सहायता मांगी है। उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है, जिसमें रोजाना लगभग 700 रुपए का खर्च आ रहा...

राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद ने एक कैंसर पीड़िता के इलाज के लिए शासन से सहयोग की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को दिया। यूनियन परिषद के प्रदेश प्रभारी नवी सलमान ने बताया थाना कोतवाली के मोहल्ला मस्जिदगंज चौक निवासिनी सुनिता सिंह गले के कैंसर से पीड़ित है। उनका इलाज केजीएमयू लखनऊ से चल रहा है। जिसमें रोज लगभग सात सौ रुपए का खर्च आ रहा है। अब वह इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है। उन्हें इलाज के लिए शासन के सहयोग की जरूरत है। ज्ञापन देने वालो में अनीस खान, ईश्वरदीन, प्रभार कुमार, हरीश चंद्र दीक्षित आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।