श्याम महोत्सव में सम्मानित किए गए कलाकार
फोटो नं. 08, बखरी में श्याम महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों को सम्मानित करते श्याम परिवार के सदस्य।

बखरी, निज संवाददाता। स्थानीय हनुमान राइस मिल परिसर में चल रहे दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का समापन बुधवार की देर रात हो गया। श्याम ज्योत महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के सुख समृद्धि व कल्याण के लिए भगवान से कामना की। दिनभर नृत्य संगीत व खाटू श्याम बाबा का स्मरण करते हुए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान कार्यक्रम परिसर में इत्र की वर्षा एवं फूलों की होली भी हुई। दस हजार से अधिक लोगों ने भंडारा में भाग लिया। श्याम परिवार के सचिव विवेक उर्फ गुड्डू खेतान ने बताया कि बाबा की असीम कृपा से यह सब कुछ संभव हो पाया है, जो देर रात तक कलकत्ता और बरेली से आए कलाकार ग्रुप पूर्वा मिश्रा के द्वारा मेरे मन में बसने वाले हैं राम, खाटू में वैरा सामरा, अंजलि द्विवेदी की राम आयेंगे, हर घर भगवा लहरेगा, घर घर में बसे हैं श्याम, काली कमली वाला आदि भक्ति संगीत और काजोल नृत्य ग्रुप ने शीश के दानी, वीर हनुमान, फागुन में आयो श्याम उत्सव सहित कई प्रसंगों का चित्रण व खाटू श्याम बाबा की मनमोहक झांकी की बेहतरीन प्रस्तुति पर मौजूद भक्त झूमते नजर आए। बताया कि पूजा अर्चना के पश्चात 34 लोगों ने सवामनी तथा 303 लोगों के द्वारा छप्पनभोग प्रसाद का भोग लगाया गया। वही भंडारा के लिए 44 श्रद्धालुओं ने दान कर सहयोग दिया है। कार्यक्रम के दौरान कमेटी द्वारा सभी कलाकारों को मिथिला पाग, प्रतीक चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। विधायक सूर्यकांत पासवान को को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिट्टू, मनोजंजन वर्मा, श्याम परिवार के अध्यक्ष अजय गोयनका, उपाध्यक्ष राजेश टमकोरिया, सह कोषाध्यक्ष रितेश केशरी, मुकेश टिबड़ेवाल, रणधीर तुलस्यान,विकास वर्मा, अंकक्षेक प्रदीप नेमानी, कार्यक्रम संयोजक अशोक ईश्वर, विशिष्ट सदस्य कैलाश चौधरी, मीडिया प्रभारी अतुल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रवीश सिंह, दीपक सुल्तानिया, रोशन अग्रवाल,आतीश चौधरी, सोनू चौरसिया, रौनक पारलीवाल, कुणाल चौधरी, सदस्य गौतम सिंह राठौर, विनोद टिबड़ेवाल, अशोक तुलस्यान, कुंज बिहारी अग्रवाल, प्रभात टिबड़ेवाल, धीरज कुमार गुप्ता, संजीव बजाज, सौरभ अग्रवाल, कैलाश टिबड़ेवाल, मोहित जालान शरद भरोदिया, अमित टिबड़ेवाल, अमित सहनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।