Special Development Camps and Women Dialogue Programs Organized in Bihar अनुसूचित जाति-जनजाति मोहल्ले के सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSpecial Development Camps and Women Dialogue Programs Organized in Bihar

अनुसूचित जाति-जनजाति मोहल्ले के सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

लीड पेज 5:::::::::आयोजन 17 अप्रैल से 14 जून तक होना है प्रखंड के कुल 62 अनुसूचित जाति तथा जनजाति के मुहल्ले में विकास शिवि

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 11 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति-जनजाति मोहल्ले के सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

बीहट, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति-जनजाति मुहल्लों में होने वाले विशेष विकास शिविर तथा ग्राम संगठन स्तर पर होने वाले महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों की कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बरौनी प्रखंड के नीरज सभागार में किया गया। बरौनी के प्रभारी अधिकारी सह जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में हुई कार्यशाला में सभी विभागों के अधिकारियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों को महिला संवाद तथा विशेष विकास शिविर के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि विशेष विकास शिविर के जरिये जहां एक ओर अनुसूचित जाति-जनजाति मुहल्ले के लोगों को सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए विकास मित्र के द्वारा आवेदन लिये जा रहे हैं। 19 अप्रैल से प्रखंड के अनुसूचित जाति-जनजाति मुहल्ले में शुरू हो रहे विशेष विकास शिविर के बाबत राज्य सरकार की कुल 22 योजनाओं के बाबत संबंधित विकास मित्र को प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया है। बरौनी में कुल 62 अनुसूचित जाति-जनजाति मुहल्ला चिह्नित किये गये हैं। दूसरी ओर जीविका के बरौनी बीपीएम मोनिका कुमारी तथा क्षेत्रीय समन्वयक अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राम संगठन स्तर पर 17 अप्रैल से 14 जून तक महिला संवाद का कार्यक्रम होगा जिसमें महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं व कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये सकारात्मक बदलाव पर चर्चा होनी है। महिला उत्थान कार्यक्रम के लाभुकों के द्वारा यह बताया जाएगा कि किस तरह महिला उत्थान योजना ने उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. संतोष कुमार झा, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, आपूर्ति अधिकारी दीपक भारद्वाज, मनरेगा अधिकारी मुकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मंदीप कुमार, प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह, पशुपालन अधिकारी संजीव कुमार, कल्याण अधिकारी बैजू पासवान, जेई मुरारी कुमार, श्वाति कुमारी समेत विकास मित्र, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक, तालिमी मरकज के स्वयंसेवक, टोला सेवक समेत अन्य अधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि विशेष विकास शिविर के बाबत विकास मित्र को प्रतिदिन योजना के लाभ के बाबत मिलने वाले आवदेनों का प्रतिवेदन जमा करना है। अनुसूचित जाति-जनजाति मुहल्ले के सभी योग्य लाभुकों को सभी प्रकार की योजनाओं से आच्छादित किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।