Police Arrests Criminal with Illegal Firearm in Bihar जीरोमाइल से देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Arrests Criminal with Illegal Firearm in Bihar

जीरोमाइल से देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

बीहट के एफसीआई थाना पुलिस ने बरौनी जीरोमाइल से 22 वर्षीय बदमाश अंशु कुमार को एक देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 11 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
जीरोमाइल से देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

बीहट, निज संवाददाता। एफसीआई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरौनी जीरोमाइल से एक बदमाश को एक देसी कट्टा तथा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश बीहट राजाघर निवासी मनोज महंत का 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार है। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जीरोमाइल में एक बदमाश हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सअनि अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीरोमाइल जाकर उक्त बदमाश को धर दबोचा। भारतीय न्याय संहिता तथा आर्म्स एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर उक्त बदमाश को न्यायालय में उपस्थित किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरूद्ध एफसीआई, जीरोमाइल तथा बरौनी थाना में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।