गोमती में मिला शव सिक्योरिटी गार्ड का था,हत्या की आशंका
Lucknow News - खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती में सोमवार को मिला था शव लखनऊ, संवाददाता। खाटू

खाटू श्याम मंदिर के पास सोमवार को गोमती में मिले शव की पहचान सिक्योरिटी गार्ड हिमांशु मिश्रा के (28) के रूप में हुई। परिवारवालों ने मंगलवार को इंदिरानगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। परिवार वालों ने गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। परिवार वालों ने हत्या कर नदी में फेंके जाने की आशंका जता जांच की मांग की है। सीतापुर के भानपुर महमूदाबाद निवासी संतोष कुमार के मुताबिक बेटा हिमांशु निजी बैंक में कैश लोडर पर सिक्योरिटी गार्ड था। वह इंदिरानगर के शिवाजीपुरम में किराए के घर में रह रहा था। पिता संतोष के मुताबिक रविवार को हिमांशु की छुट्टी थी। दोपहर में वह घर से कहीं निकला था। सोमवार को हिमांशु काम पर नहीं पहुंचा तो कंपनी वालों ने परिवार से संपर्क किया। इसके बाद हिमांशु के मोबाइल पर कई बार फोन किया पर संपर्क नहीं हो पाया। रिश्तेदारों व परिचितों के यहां भी खोजा पर उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को इंदिरानगर थाने में हिमांशु की गुमशुदगी दर्ज करवाई। गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त बेटे हिमांशु के रूप में की। शुक्रवार को हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम हुआ। परिवार वालों ने हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का आरोप लगा जांच की मांग की है। हिमांशु अविवाहित था। परिवार में मां उर्मिला व दो भाई और तीन बहनें हैं। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।