Tragic Accident 10th Grade Student Identified After Train Fatality ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त, 10वीं का था छात्र, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident 10th Grade Student Identified After Train Fatality

ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त, 10वीं का था छात्र

Moradabad News - कक्षा 10 का छात्र पीयूष, जो मोदीनगर में अपने नानी के पास रह रहा था, राजा का सहसपुर जंक्शन पर ट्रेन से कटकर मौत के घाट उतर गया। उसके कपड़ों और चप्पलों से उसकी पहचान हुई। परिवार ने उसका अंतिम संस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 11 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त, 10वीं का था छात्र

कक्षा 10 का छात्र था ट्रेन से कटने वाला युवक बिलारी। राजा का सहसपुर जंक्शन पर ट्रेन से कटने वाले युवक की शिनाख्त हो गई। युवक कक्षा 10 का छात्र था जो रेलवे स्टेशन के सामने रहा करता था। शिनाख्त होने पर परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

बुधवार की शाम 8:20 बजे सद्भावना ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। अगले दिन शव की शिनाख्त स्टेशन रोड निवासी पीयूष पुत्र रॉबिन ठाकुर के रूप में परिजनों ने की। पीयूष कक्षा 10 का छात्र था, वह मोदीनगर नानी के यहां रहा करता था और एक साल पहले ही यहां रहने आया था। पिता उड़ीसा में प्राइवेट जॉब करते हैं। मृतक युवक की पहचान उसके कपड़ों व चप्पलों से हुई। घटना के कुछ घंटे पहले ही युवक घर से गायब हुआ था। परिवार के लोग तभी से उसे ढूंढ रहे थे। उसके दो भाई वंश और अन्नु भी है। इसके अलावा मां गीता बेटे की मौत के बाद गश खाकर बेहोश हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।