Ghaziabad Traders Demand Solutions for Market Issues in Business Meeting बाजारों में गंदगी से व्यापारी परेशान, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Traders Demand Solutions for Market Issues in Business Meeting

बाजारों में गंदगी से व्यापारी परेशान

गाजियाबाद में विकास भवन में व्यापारियों की बैठक में बाजारों में कूड़े और पार्किंग की समस्याओं पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने डीएम दीपक मीणा से समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का अनुरोध किया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 11 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बाजारों में गंदगी से व्यापारी परेशान

गाजियाबाद। विकास भवन में जनपदस्तरीय व्यापार बंधु की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि बाजारों में कूड़े का ढेर लगा रहता है, जिससे व्यापारी परेशान हैं। बैठक में व्यापारियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई। कहा कि बाजारों में पार्किंग की भी समस्या है, इसे भी दूर किया जाए। इस दौरान डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने कहा कि शहर में छोटे-छोटे उद्योग लगाने की प्रक्रिया सुगमता से लागू होनी चाहिए। सिद्वार्थ विहार में आवास-विकास द्वारा आवंटित क्षेत्र में दुकानों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में वहां सुलभ शौचालय और पेयजल के प्याऊ आदि लगाए जाएं। डासना गेट बाजार में पार्किंग की समस्या दूर हो।

इसके अलावा नया गंज तिराहे के पास रोड पर अस्थायी कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे बाजार में बदबू रहती है। इसे साफ कराया जाए। अन्य बाजारों में फैली गंदगी को भी दूर कराया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन्हें दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर है और समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरती जाए।

डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को व्यापार बंधु की निरंतर बैठक करने के भी निर्देश दिए। बैठक का संचालन राज्य कर विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) चन्द्र कांत भूषण ने किया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।