सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई वीर कुंवर सिंह जयंती
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में वीर कुंवर सिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। उपप्रधानाचार्य विद्यानंद झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने वीर कुंवर सिंह को 1857 के स्वतंत्रता...

खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में बुधवार को वीर कुंवर सिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विद्यानंद झा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि वीर कुंवर सिंह सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे। अन्याय व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह को कुशल सेना नायक के साथ इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने और विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। मौके पर विद्यालय में क्षेत्रीय भाषाओं में गायन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना सराहनीय योगदान दिया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।