भदरपुर गांव पहुंचे जांच अधिकारी, मची खलबली
Gangapar News - बहरिया। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर नामित जांच अधिकारी गांव में पहुंचे तो
विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर नामित जांच अधिकारी गांव में पहुंचे तो ब्लॉक कर्मियो और गांव में खलबली मच गई। पूरे गांव में तरह तरह की चर्चा रही हालांकि अधिकारी जांच पूरी नहीं कर सके वह किसी और दिन जांच करने की बात कहकर वापस चले गए। बहरिया ब्लॉक के भदरपुर उर्फ दीनापुर निवासी दिनेश कुमार ने गांव में हुए तमाम विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाकर जांच करने की मांग किया था। जिसमे कई आईजीआरएस भी हुई थी। उसी क्रम में डीएम ने तीन दिवस में जिला उद्यान अधिकारी सौरभ सिंह से गांव की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। बुधवार को उद्यान अधिकारी सौरभ सिंह बहरिया ब्लॉक आफिस पहुंचे एडीओ पंचायत अधिकारी अनिल पाल और कर्मचारियों को लेकर भदरपुर गांव पहुंचे और विकास कार्यों की जांच शुरू किया तो गांव और कर्मचारियों में खलबली मच गई। सरकारी जमीन पर गांव के दबंग लोगों का कब्जा दिखा। जिस पर बेदखली की करवाई न्यायालय में लंबित है आख्या लेकर अधिकारी को सौंपेंगे। शौचालय में कूड़ा कचरा देखकर नाराजगी दिखी। टोटी में पानी न आता देख संबंधित को हिदायत दिया और दोबारा पुनः किसी और दिन जांच करने की बात कहकर वापस चले गए। जांच को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।