आतंकी हमले के विरोध में पुतला फूंका
चम्पावत। चम्पावत में एबीवीपी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका।

चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में एबीवीपी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। चम्पावत कैंपस में गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। विभाग सह संयोजक कुशाग्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुई आतंकवादी की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले से हर भारतीय दुखी है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बाद में कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पुतला फूंकने वालों में नगर मंत्री दीपक भट्ट, जिला सह संयोजक सागर मौनी, नगर सह मंत्री सोनू जोशी, उमेश बिनवाल, विकास चौधरी, भवान सिंह आदि शामिल रहे।
बजरंग दल ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा
बनबसा। पहलगांव के घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने डीएम नवनीत पांडेय के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा है कि पश्चिम बंगाल से लेकर जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को लक्ष्य कर हत्या की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आतंकी घटनाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बजरंगदल के महामंत्री नरेश विश्वकर्मा, बसंत पुनेठा, संजय गर्ग, दिनेश रावत, बब्लू, रामेश्वर प्रजापति, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, मंगली प्रसाद वर्मा, बनवारी लाल कश्यप, संजय गर्ग, रामा सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।