पहलगाम आतंकी हमले पर एबीवीपी में उबाल, पुतला दहन
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता । कश्मीर घाटी में गए पर्यटको पर पहलगाम में आतंकियों के

बहराइच, संवाददाता । कश्मीर घाटी में गए पर्यटको पर पहलगाम में आतंकियों के धर्म पूंछ अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 27 पर्यटको की हत्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में उबाल आ गया है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर किसान डिग्री कॉलेज के पास आतंकवादियों का पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोश के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चौकस रही।
परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मयंक अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम में जो मंगलवार को जो आतंकी हमला हुआ है। उसकी विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करता है। उसी को लेकर विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया है। संगठन सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करे। इस दौरान नित्य पाठक, विनय सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।