निशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा देने की मांग
- पेंशनर्स संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दियानिशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा देने की मांगनिशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा देने की मांगनिशुल्क स्वास्थ्य ज
चम्पावत, संवाददाता। पेंशनर्स संगठन ने अस्पताल में ओपीडी और पैथोलॉजी में निशुल्क जांच सुविधा देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। बुधवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी के नेतृत्व में पेंशनर्स ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। उन्होंने पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कहा कि गोल्डन कार्ड योजना में जुलाई 2024 व जनवरी 2025 में निशुल्क जांच का निर्णय लिया गया था। लेकिन इसका शासनादेश अब तक जारी नहीं हुआ है। उन्होंने गोल्डन कार्ड कटौती की धनराशि के रखरखाव निदेशक कोषागार के नियंत्रण में रखने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार का आदेश जारी करने, पेंशनर्स का गोल्डन कार्ड अंशदान घटाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की। कोरोना काल में फ्रीज किए डीए की किस्त का भुगतान करने, विभिन्न समस्याओं के लिए राज्य सलाहकार समिति गठित करने, पेंशनर्स की अतिरिक्त वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महासचिव आनंद सिंह ओली, बची सिंह रावत, टीआर टम्टा, केसी पुनेठा, मनोहर लाल, आरसी उप्रेती, भूपेंद्र चौहान, दीवान बिष्ट, जगदीश जोशी, प्रताप सिंह बिष्ट, लक्ष्मी दत्त सुतेड़ी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।