Revision Exams Schedule for Class 2 to 8 Students in Bihar Schools Announced प्रारंभिक स्कूलों के लिए पुनरावृत्ति परीक्षा का शिड्यूल जारी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRevision Exams Schedule for Class 2 to 8 Students in Bihar Schools Announced

प्रारंभिक स्कूलों के लिए पुनरावृत्ति परीक्षा का शिड्यूल जारी

लीड युवा पेज .... परिषद बिहार के निदेशक ने जारी किया दिशा निर्देश बेगूसराय/भगवानपुर, हिटी। सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 11 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रारंभिक स्कूलों के लिए पुनरावृत्ति परीक्षा का शिड्यूल जारी

बेगूसराय/भगवानपुर, हिटी। सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग दो से वर्ग आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं के रिविजन (पुनरावृत्ति) कीपरीक्षा का शिड्यूल राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के निदेशक ने जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक भाषा की कक्षा में भाषा विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू एवं संस्कृत) के पठन दक्षता की जांच की जायेगी। इसके लिए अपठित गद्यांश ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा अपने वर्ग कक्ष में ही ली जायेगी। शेष विषय की कक्षा यथावत संचालित रहेगी। 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली 7 से 9 बजे व दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक संचालित होगी। 28 अप्रैल को पहली पाली में क्लास 2 से 8 तक के बच्चों का गणित व दूसरी पाली में क्लास 4 से 8 तक का पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान, 29 अप्रैल को पहली पाली में क्लास 2 से 8 तक का हिंदी/उर्दू श्रुति लेखन व दूसरी पाली में संस्कृत/अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी, 30 को प्रथम पाली में क्लास 2 से 8 तक का इंग्लिश श्रुति लेखन की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराया जायेगा। इस रिविजन परीक्षा अवधि के दौरान सभी बच्चे तैयार होकर कॉपी, पेंसिल, पेन आदि लेकर यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएंगे। पुनरावृत्ति परीक्षा में पिछली कक्षा के सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पूछे जाएंगे। संबंधित विषयाकें की पाठ्य पुस्तकों में अंकित गूढ़ व कठिन शब्दों को श्रुतिलेखन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। परीक्षा का मूल्यांकन अपने स्तर से ही किया जाएगा। कक्षा एक का वर्ग संचालन नियमित रूप से होता रहेगा। परीक्षा की अवधि में पीएम पोषण योजना अंतर्गत निर्धारित समय तक मिड डे मीन दिया जाएगा। वीक्षक प्रश्न पत्रों को समझने में परीक्षार्थियों को सहयोग प्रदान करेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में पाठ्य पुस्तक ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।