Government to Issue Ayushman Cards for Delivery Boys and Taxi Drivers Across India ब्रज के 30 हजार डिलीवरी ब्वॉय, टैक्सी चालक होंगे आयुष्मान कार्डधारी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGovernment to Issue Ayushman Cards for Delivery Boys and Taxi Drivers Across India

ब्रज के 30 हजार डिलीवरी ब्वॉय, टैक्सी चालक होंगे आयुष्मान कार्डधारी

Agra News - केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने डिलीवरी ब्वाय और टैक्सी चालकों को आयुष्मान कार्ड देने का निर्णय लिया है। ब्रज में लगभग 30 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
ब्रज के 30 हजार डिलीवरी ब्वॉय, टैक्सी चालक होंगे आयुष्मान कार्डधारी

केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने देशभर के डिलीवरी ब्वाय और टैक्सी चालकों को आयुष्मान कार्ड देने का निर्णय किया है। उसी क्रम में ब्रज में भी इसका पंजीकरण शुरू करा दिया गया है। ब्रज के लगभग 30 हजार लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रदेश का श्रम विभाग ये आयुष्मान कार्ड बनाकर जारी करेगा। उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी ने बताया कि टैक्सी चालकों, डोर टू डोर सामान की डिलीवरी करने वाले लोगों को सरकार सामाजिक सुरक्षा के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा रही है। इस कार्ड से इन लोगों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल सकेगा। किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क होगा। उन्होंने बताया कि इसका लाभ लेने वाले की उम्र 16 से 59 वर्ष तक होनी चाहिए। पीएफ कटने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।

द्विवेदी ने बताया कि ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके लिए आवेदक स्वयं अथवा किसी भी जनसुविधा केंद्र, सीएचसी या श्रम विभाग के दफ्तर (प्रत्येक कार्य दिवस) में आकर अपना पंजीकरण करा सकता है। इसके लिए 17 अप्रैल तक अभियान चलाया जा रहा है। पंजीकरण कराने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल और नामिनी का नाम जरूरी है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराना भी शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।