Panchayat Meeting in Piro Water Supply Issues and Health Center Staffing Discussed नल जल : पानी के लिए पंचायत समिति की बैठक में हंगामा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPanchayat Meeting in Piro Water Supply Issues and Health Center Staffing Discussed

नल जल : पानी के लिए पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

पीरो, संवाद सूत्र, सदस्यों ने नल जल योजना से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने को ले हंगामा किया, शुक्रवार को पीरो के

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 11 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
नल जल : पानी के लिए पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

पीरो, संवाद सूत्र पंचायत समिति की बैठक में शामिल सदस्यों ने नल जल योजना से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने को लेकर हंगामा किया। शुक्रवार को पीरो के शहीद भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रूनी खातून ने की और संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने किया। सदस्यों ने कहा कि नल जल योजना से सभी पंचायतों में पानी नहीं मिल रहा है और स्मार्ट मीटर होने के चलते बिजली बिल लगातार आ रहा है। बरांव पंचायत के मुखिया भाई श्रीराम सिंह यादव ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की तैनाती करने और चालू करने काम मामला उठाया। सीओ लखेन्द्र कुमार, बीईओ मनोज सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार ने अपने-अपने विभाग का ब्योरा प्रस्तुत किया। मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य मधु देवी, निर्मला पाण्डेय, जयप्रकाश चौहान और दीपक कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य करने का मामला गंभीरता से उठाया। उप प्रमुख अरुण सिंह ने सदस्यों को कृषि, सड़क और सिंचाई सहित विभिन्न मामलों में उठाये गये सवाल को समेकित करने का निर्देश दिया। प्रखंड प्रमुख रूनी खातून ने पीएचईडी को सरकारी चापाकलों की मरम्मती करने का निर्देश दिया। कातर मुखिया संगीता देवी ने समय पर राशन कार्ड बनाने का मामला उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।