VHP Organizes Ramotsav Program in Simdega Cultural Unity and Dharma Preservation गौरवशाली सनातन धर्म को टूटने न दें: विहिप, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVHP Organizes Ramotsav Program in Simdega Cultural Unity and Dharma Preservation

गौरवशाली सनातन धर्म को टूटने न दें: विहिप

सिमडेगा के बानाबीरा डुमरडीह बगीचा में विहिप द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा में विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव ने सनातन धर्म की रक्षा और एकता की बात की। उन्होंने हनुमान जयंती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 11 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
गौरवशाली सनातन धर्म को टूटने न दें: विहिप

सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बानाबीरा डुमरडीह बगीचा में विहिप के बैनर तले रामोत्सव कार्यक्रम के तहत जागरण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी ग्रामीण उपस्थित हुए। सभा में मुख्य रूप से विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव उपस्थित थे। सभा की शुरुआत ओमकार एवं विजय महामंत्र से किया गया। विहिप जिलाध्यक्ष ने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनायें दी। उन्‍होंने कहा कि अपने गौरवशाली सनातन धर्म को ना टूटने दें और अपने देश की रक्षा करें। हमारा सनातन धर्म अनादि काल से चली आ रही एक सजीव परंपरा है। सांस्कृतिक रूप से संपन्न हमारे देश और धर्म पर बाहरी विधार्मियों द्वारा समय समय पर प्रहार होते रहे हैं। जिनका हमारे पूर्वजों ने डटकर प्रतिरोध किया। उन्‍होंने कहा कि विधर्मियो का साथ कुछ स्वार्थी लोगों के द्वारा हमेशा दिया जाता रहा है। कौशल राज सिंह देव ने कहा कि देश और समाज के दुश्मनों से सावधान रहें। ऐसे लोगों के बहकावे में ना आवें। ऐसे लोग वैभवशाली रामराज्य में बाधक हैं। देश, धर्म और संस्कृति के लिए लड़ने और बलिदान होने बाले हमारे महानायको और वीरांगनाओ के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सभी भावनाओं से ऊपर उठकर सदा एक रहें और धर्म संस्कृति को बचाकर रखें। वहीं जिला उपाध्यक्ष ने सनातन धर्म के देवी देवताओं, धर्म ग्रंथो आदि पर बात करते हुए कई धार्मिक, अध्यात्मिक प्रसंग सहित जिक्र करते हुए लोगों को जागरूक किया। मौके पर ग्रामीणों के बीच हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।