Tragic Death of Sanju Devi from Lightning Strike in Begusarai Total Seven Fatalities Reported ठनका की चपेट में आयी जख्मी महिला की मौत , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Death of Sanju Devi from Lightning Strike in Begusarai Total Seven Fatalities Reported

ठनका की चपेट में आयी जख्मी महिला की मौत

मुफस्सिल, भगवानपुर, बलिया, साहेबपुरकमाल, मटिहानी व चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई ठनका गिरने की घटनाचार लाख रुपये का चेक देने के बाद पीड़ित परिवार के साथ मौजूद डीएम तुषार संगला व अन्य। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 11 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
ठनका की चपेट में आयी जख्मी महिला की मौत

बेगूसराय,निज प्रतिनिधि। ठनका की चपेट में आने से जख्मी महिला 45 वर्षीया संजू देवी की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। मृतका रमेश साह की पत्नी थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नगर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस तरह से 72 घंटे के अंदर ठनका की चपेट में आने से जिलेभर में मरने वालों की संख्या पहुंचकर सात हो गयी है। जबकि चार जख्मियों का इलाज चल रहा है। यूं कहा जाय तो प्राकृतिक आपदा के लिहाज से अप्रैल माह का दूसरा सप्ताह बेगूसराय जिले के लिए काला दिन के रूप में याद किया जाएगा। स्याह दिन इसलिए कि नौ अप्रैल को ठनका गिरने से जिलेभर में एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पांच अन्य जख्मी हो गये। इन्हीं घायलों में संजू देवी का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था कि शुक्रवार की उनकी मौत हो गयी। नौ अप्रैल को मुफस्सिल थाना के सूजा गांव में जोर की आवाज के साथ ठनका गिरने से 50 वर्षीय पंकज महतो, बलिया थाना के भगतपुर वार्ड-चार निवासी स्व. सुखदेव पासवान का पुत्र बिरल पासवान, भगवानपुर थाना के मानोपुर मुसहरी वार्ड संख्या-एक में ठनका की चपेट में आने से राम कुमार सदा की 13 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी, मटिहानी थाना के सिहमा दियारा में सिहमा वार्ड नंबर-चार निवासी 79 वर्षीय जनार्दन महतो, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के की सनहा पश्चिम पंचायत निवासी स्व. कालो पासवान की 55 वर्षीय पत्नी इंदिरा देवी की मौत हो गयी थी। प्राकृतिक आपदा से लोग उबर थी नहीं पाये थे कि गुरुवार को एक बार से चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के कुंभी बहियार में खेत में काम कर लौटने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कुंभी निवासी सूरज सहनी की 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गयी। पांच मृतकों के परिजनों को मिला पांच-पांच लाख रुपये का चेक नौ अप्रैल को ठनका की चपेट में में सभी पांचों मृतक के परिजनों को शुक्रवार को डीएम तुषार सिंगला ने अपने कार्यालय कक्ष में पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया। सदर प्रखंड की सूजा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुंदन कुमार ने बताया कि सूजा गांव के मृतक पंकज महतो की पत्नी समेत अन्य मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। चेक पाने के बाद मृतक के परिजनों के उदास चेहरे पर संतोष की लकीरें दिख रही थी। जिला पदाधिकारी बेगूसराय, श्री तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत बज्रपात की चपेट में आने से मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रावधानित चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। कुल पांच मृतक के निकटतम आश्रितों को कुल बीस लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र की मृतका अंशु कुमारी की माता सावित्री देवी, बलिया थाना क्षेत्र के मृतक बिराल पासवान की पत्नी जितनी देवी, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र मृतका इंदिरा देवी के पुत्र जितेन्द्र कुमार, बेगूसराय सदर अंचल से मृतक पंकज महतो की पत्नी सुदामा देवी एवं मटिहानी अंचल से मृतक जनार्दन महतो के पुत्र रंजीत महतो को चार-चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। जिलाधिकारी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही, कहा कि इस सहायता अनुदान की राशि से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।