वेंडिंग जोन निर्माण कर फुटकर दुकानदारों को सुपुर्द करेगा निगम
बोले बेगूसराय असर::::::: कॉलेज के बनेगा वेंडिंग जोन, स्थल किया गया चिह्नित। बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर की बढ़ती समस्याओं और ज

बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर की बढ़ती समस्याओं और जनता की लगातार उठती आवाज के बीच आपके अपने अखबार हिंदुस्तान के बोले बेगूसराय मुहिम ने एक बार फिर अपनी प्रभावशीलता साबित की है। गौरतलब हो कि 'बोले बेगूसराय' संवाद कार्यक्रम में एक मार्च को 'स्थायी जगह और कम ब्याज पर लोन की आस में स्ट्रीट फूड वेंडर' शीर्षक से खबर छपी थी। फुटकर दुकानदारों के स्थायी वेंडिंग जोन की मांग पर नगर प्रशासन ने ठोस पहल करते हुए शहर में चार नए वेंडिंग जोन विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने बताया कि हर हर महादेव चौक से कपासिया चौक के बीच बीएसएनएल कार्यालय के पास फोर लाइन किनारे वेंडिंग जोन के लिए खाली जगह स्थल चिन्हित कर लिया गया है, जिसे स्वीकृति के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा गया है। इसके अलावा बाघा गांधी चौक पर भी वेंडिंग जोन की योजना तैयार की जा रही है। साथ ही महिला कॉलेज के पास स्ट्रीट फूड जोन विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे न सिर्फ फुटकर दुकानदारों को स्थान मिलेगा, बल्कि आम लोगों को भी बेहतर खानपान की सुविधा मिलेगी। इसे साथ ही काली स्थान चौक के समीप भी सड़क किनारे फाइबर ब्लॉक लगाने का कार्य चल रहा है। आगे इसे भी वेंडर को सुपुर्द करने की योजना है। शहर के लोगों का कहना है कि इस पहल से सड़कों पर अतिक्रमण में कमी आएगी, बाजार व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी और शहरी सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह कदम न केवल ट्रैफिक नियंत्रण बल्कि रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।