गढ़हरा-बारो में आंधी से जनजीवन प्रभावित
गढ़हरा (बरौनी) में गुरुवार की शाम आई बारिश और आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया। बिजली गायब हो गई और कई क्षेत्रों में पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए। लोग रात भर बिना बिजली के रहे, जिससे उनकी दिनचर्या अस्त...

गढ़हरा(बरौनी)। गुरुवार की शाम आई बारिश व आंधी ने इलाके में जनजीवन प्रभावित किया। इसका असर सबसे ज्यादा बिजली पर दिखा। गुरुवार की शाम से ही बिजली गायब हो गई। आंधी के कारण रेलवे कालोनी गढ़हरा समेत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ टूट कर गिर गया। गढ़हरा, बारो,अमरपुर, निपनिया क्षेत्र में गुरुवार की पूरी रात बिजली गायब रही। लोगों के घरों में बिजली आधारित उपकरण बंद हो जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हालांकि, शुक्रवार को दोपहर तक पर्याप्त बिजली की सुविधा मिलने लगी। समाजसेवी रामअनुग्रह शर्मा, लाल बहादुर महतो, मो. दानिश महबूब आदि ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। इससे परेशानी और बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।