Teenager Dies from Electric Shock Near Water Pump in Bihar Village भिट्ठा के दिवारी गांव में करंट लगने से किशोर की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeenager Dies from Electric Shock Near Water Pump in Bihar Village

भिट्ठा के दिवारी गांव में करंट लगने से किशोर की मौत

भिट्ठा थाना क्षेत्र के दिवारी गांव में शनिवार को 16 वर्षीय किशोर मनीष कुमार की चापाकल में लगे बिजली अर्थिंग के चपेट में आने से मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 11 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
भिट्ठा के दिवारी गांव में करंट लगने से किशोर की मौत

सुरसंड। चापाकल में लगे बिजली अर्थिंग की चपेट में आ जाने से भिट्ठा थाना क्षेत्र के दिवारी गांव में शनिवार को एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक मनीष कुमार (उम्र16 वर्ष) दिवारी गांव के वार्ड संख्या सात निवासी कमलेश राय का पुत्र था। परिजनों के अनुसार उक्त किशोर सुबह में अपने घर के निकट स्थित चापाकल पर पानी पीने गया था। चापाकल में लगे विद्युत अर्थिंग के चपेट में आ जाने से उसे करंट लग गया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हांलांकि, जीवित होने की प्रत्याशा में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे ईलाज के लिये सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनके चीख-पुकार से समूचा माहौल गमगीन हो गया। इधर, ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार ने घटना की सूचना भिट्ठा थाना को दी। सूचना मिलते ही भिट्ठा थाना के अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सशस्त्र बलों के साथ सीएचसी पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई सचिन कुमार परदेस में रहकर मजदूरी करता है। वहीं पिता घर पर खेती बाड़ी और मजदूरी करता है। घटना से गांव और मोहल्ले में मातम का माहौल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।