टेढ़ागाछ में मनायी गयी बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती
टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढ़ागाछ में मनायी गयी बाबा आंबेडकर की जयंतीटेढ़ागाछ में मनायी गयी बाबा आंबेडकर की जयंतीटेढ़ागाछ में मनायी गयी बाबा आंबेडकर की

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत भवन में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गयी। इस दिन पर पूरे देश में स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब को उनके द्वारा किये गए कार्यों एवं देश और समाज के लिए उनके योगदान को याद करके श्रद्धांजलि दी गयी। बाबा साहेब को उनके कार्यों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे देश के पहले कानून मंत्री भी थे।बाबा साहेब के 134 वीं जयंती के अवसर कालपीर बीबीगंज पंचायत भवन में जन कल्याण योजना के तहत कबीर अंत्येष्टि का चेक 14 लाभुकों के बीच वितरित किया गया।इस दौरान मुखिया कंचन दास, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास, पंचायत सचिव अमीरुल हक,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण सिंह,तेज नारायण सिंह,विकास मित्र राजू कुमार बोसक एवं लाभुकों में गायत्री देवी, राधा देवी,जमीना खातून, सुमित्रा देवी, कन्नू मियां,भोटी देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।