Grand Shri Mad Bhagwat Katha Ceremony Begins in Ramapur Balbhadra श्रीमद् भागवत कथा सुनने से दूर होते हैं कष्ट, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGrand Shri Mad Bhagwat Katha Ceremony Begins in Ramapur Balbhadra

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से दूर होते हैं कष्ट

Ghazipur News - जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर बलभद्र में सोमवार को सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवतकथा ज्ञान

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 15 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद् भागवत कथा सुनने से दूर होते हैं कष्ट

जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर बलभद्र में सोमवार को सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवतकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। शुभारंभ सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के महंत महामंडलेश्वर भवानी नंदन यती महाराज ने दीप प्रज्वलन व श्रीमद् भागवत गीता पूजन किया। मुख्य यजमानों ने श्रीमद् भागवत पुराण की पूजा अर्चना करते हुए ग्राम में कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। इस दौरान महाराज ने कहा गया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही सारे कष्टों का विनाश हो जाता है। बड़े सौभाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनके कानों में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

कथा के मुख्य व्यास पीठ पर कथावाचक के रूप में स्वामी डॉक्टर अमर चैतन्य महाराज काशी भागवत पीठ के बारे में कहा कि ऐसे महापुरुष के मुख से भागवत की कथा क्षेत्र वासियों के कानों में पहुंचेगी तो इसका लाभ उन्हें मिलेगा। ऐसे संत बड़े भाग्य से हम लोगों के बीच में आते हैं, जिनको सुनने से ही मानव जीवन में लाभ ही लाभ मिलता है। महाराज ने मुख्य आयोजन करता उषादेवी व मानवेंदु पांडे रानू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आचार्य मृत्युंजय तिवारी, प्रवीण पांडे, दीपक भटराई, सुप्रसिद्ध भजन गायक कमलेश चौबे अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।