Unnao District Hospital Restocks Plaster Material for Fracture Patients पांच दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टर, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao District Hospital Restocks Plaster Material for Fracture Patients

पांच दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टर

Unnao News - राहतचार दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टरचार दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टरचार दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टरचार दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टरचार दि

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 15 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिन बाद दोबारा चढ़ाए गए प्लास्टर

उन्नाव। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में बीते चार दिनों से प्लास्टर सामग्री खत्म हो गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल प्रशासन को प्लास्टर सामग्री मुहैया करा दी। इस पर सोमवार को मरीजों के दोबारा प्लास्टर चढ़ाए गए। जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में अस्थि रोग विभाग की ओपीडी संचालित है। यहां रोजाना करीब 350 मरीज पहुंचते हैं। इनमें काफी संख्या में फ्रैक्चर के मरीज शामिल होते हैं। इन मरीजों को डॉक्टर प्लास्टर चढ़वाने की सलाह देते हैं। वहीं अस्थि रोग विभाग में नौ अप्रैल को काटन, पट्टी, पाउडर समेत अन्य प्लास्टर सामग्री खत्म हो गई थी। इससे यह मरीज निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर प्लास्टर चढ़वाने को मजबूर थे। मरीजों ने अपनी पीड़ा आपके अपने अखबार हिंदुस्तान से साझा की थी। इसपर रविवार के अंक में जिला अस्पताल में प्लास्टर खत्म होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर अस्पताल प्रशासन को प्लास्टर सामग्री मुहैया करा दी है। जिससे सोमवार को मरीजों के प्लास्टर दोबारा चढ़ाए गए। सोमवार को अस्थि रोग विभाग पहुंचे 15 मरीजों को प्लास्टर चढ़ाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।