धूमधाम से मनायी गई संविधान निर्माता की जयंती
Kannauj News - गुरसहायगंज में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अंबेडर पार्क में एकत्रित होकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह में राजनीतिक...

गुरसहायगंज, संवाददाता। भारत रत्न से सम्मानित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भी जयंती पर यात्रा व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजनीतिक दलों के लोगों ने भी यात्रा में हिस्सा लिया। सोमवार की दोपहर मझपुरवा, मिरगावां मुर्रा,खाड़े देवर, इंदुइयागंज आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने मझपुरवा स्थित अंबेडर पार्क में एकत्रित होकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सपा की छिबरामऊ विधान सभा प्रभारी सुनैना सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा के बल पर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके सभी को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाया। इसलिए हम सब को अपने खर्चों में कटौती कर अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने नीली झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना किया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस के साथ सदर क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। नगर के जीटी रोड तिराहा पार्क पर एकत्रित होकर चकोर गली व चौराहे से होता हुआ ग्राम मझपुर्वा में जुलूस का समापन किया गया। तेज धूप में भी लोगों में उत्साह दिखाई दिया। जगह -जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारी सागर अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि मयंक गुप्ता, महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रधान प्रतिनिधि हारून अहमद, समाज सेवी आमिर खान, सुशील कठेरिया, छबिराम जाटव, श्रवण कुमार, ग्रीशचंद, मास्टर रमन कुमार, बनवारी लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।