फॉर्म में दिखे कप्तान, लखनऊ को मिली राहत
Lucknow News - लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सीएसके के खिलाफ 63 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका फॉर्म में लौटना था जब टीम को उनकी कप्तानी पारी की जरूरत थी। दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धौनी ने भी दर्शकों का दिल...

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने घरेलू मैदान में फॉर्म पाने में सफल रहे। सोमवार को इकाना स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। ऋषभ उस समय फॉर्म में लौटे जब टीम को उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद थी, जिस पर वह खरे उतरे। धमाकेदार भरी पारी खेल कर उन्होंने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। अब तक छह मुकाबले खेल चुके ऋषभ इससे पहले लंबी पारी नहीं खेल सके थे। उनके फॉर्म में लौटने का फायदा लखनऊ को अगले मैच में मिलेगा। आधे घंटे के खेल में धौनी ने लूट ली महफिल
विजय शंकर के आउट होने के बाद माही के मैदान में पहुंचते ही इकाना स्टेडियम में दर्शक शोर मचाने लगे। दर्शक अपने साथ लाए पोस्टर लहराने लगे। जब भी विकेट के सामने धौनी पहुंचते, दर्शक छक्के की फरमाइश करने लगते। मैदान में जब उन्होंने पहला चौका लगाया तो ईस्ट-वेस्ट, नार्थ-साउथ सभी तरफ के दर्शक खुशी से झूम उठे। 26 रन बनाने वाले धौनी 31 मिनट तक मैदान पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ कर लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।