ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
Unnao News - उन्नाव के दयालखेड़ा गांव में एक वृद्धा की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। घटना रविवार शाम को हुई जब वृद्धा देवी के दर्शन के लिए जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह रास्ता भटक गई...

उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी अंतर्गत दयालखेड़ा गांव के पास रविवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वृद्धा देवी के दर्शन के लिए जा रही थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानपुर थाना नौबस्ता के उसमानपुर नटवन टोला के रहने वाले रमेश की वृद्ध पत्नी गुलशन मगरवारा चौकी अंतर्गत दयालखेड़ा गांव स्थित नैकानी मइया देवी के दर्शन के लिए आई थी, उनके साथ में पति रमेश के अलावा सुशील, सुनील, दीपक, बंसती, लता व मंगता के साथ में दर्शन को गए थे। बताया जा रहा है कि वह रास्ता भटक गई थी और रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।