Retired Teacher Files Police Case Against Four for Assault and Death Threats in Bighapur सुलह न करने पर रिटायर्ड की डंडे से बाइक, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRetired Teacher Files Police Case Against Four for Assault and Death Threats in Bighapur

सुलह न करने पर रिटायर्ड की डंडे से बाइक

Unnao News - सुलह न करने पर रिटायर्ड की डंडे से बाइक, सुलह न करने पर रिटायर्ड की डंडे से बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 15 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
सुलह न करने पर रिटायर्ड की डंडे से बाइक

बीघापुर, संवाददाता। बीघापुर थाना क्षेत्र के सुमरहा गांव के रहने वाले रिटायर शिक्षक ने पुलिस में तहरीर देकर दंपति व बेटे समेत चार लोगों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। बीघापुर थाना क्षेत्र के सुमरहा निवासी जुरावन सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह रिटायर शिक्षक है। किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र का रहने वाला अंकुश पुरानी रंजिश में सुलह के लिए अंकुश व उसके पिता मुन्नीलाल, मां गुड्डी तथा रामबाबू पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासीगण गांव देवपुर बीघापुर से उन्नाव आए। इस दरम्यान जुरावन सिंह घर के बाहर मवेशियों को चारा पानी कर रहे थे। यह लोग आते ही गालियां देने लगे और विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। डंडे से बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। शोर सुनकर घर के अलावा अन्य लोगों के एकत्र होने पर गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। रिटायर्ड शिक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।