Gorakhpur Gorakhdham Express Resumes Passenger Seating After 12 Years Amid Train Service Disruptions 12 साल पुरानी व्यवस्था बहाल कर काबू की गोरखधाम की भीड़, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Gorakhdham Express Resumes Passenger Seating After 12 Years Amid Train Service Disruptions

12 साल पुरानी व्यवस्था बहाल कर काबू की गोरखधाम की भीड़

Gorakhpur News - गोरखपुर में गोरखधाम एक्सप्रेस में 12 साल बाद यात्रियों के बैठने की व्यवस्था शुरू की गई है। जनरल कोच के कारण भीड़ नियंत्रित हुई। यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 15 ट्रेनें निरस्त रहीं और 122 ट्रेनें प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 15 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
12 साल पुरानी व्यवस्था बहाल कर काबू की गोरखधाम की भीड़

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता करीब 12 साल बाद एक बार फिर गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों को बैठाने के लिए सोमवार को ट्रेन के आगे और पीछे लाइन लगवाई गई। दोनों तरफ जनरल कोच लगाए जाने की वजह से भीड़ आधी-आधी बंट गई। इसकी वजह से गोरखधाम एक्सप्रेस की भीड़ नियंत्रण में आ गई। यात्रियों को बैठाने के लिए आरपीएफ को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हालांकि सोमवार को भी भीड़ कम नहीं थी।

वहीं दूसरी ओर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते तीसरे दिन छह घंटे ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहा। इस दौरान कुल 15 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहीं जबकि एक दर्जन से अधिक रूट बदल कर चलाई गईं। यार्ड रिमॉडलिंग के काम को तेजी से काम पूरा करने के लिए 500 श्रमिक और इंजीनियरिंग-सिग्नल विभाग के कर्मचारी लगाए गए हैं। 26 अप्रैल के बाद नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। 12 अप्रैल से शुरू हुआ ब्लॉक 3 मई तक चलेगा। 3 मई को ही रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद मुहर लगेगी। इस दौरान अलग-अलग स्थानों के लिए चलने वाली 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 16 अप्रैल से ज्यादा संख्या में ट्रेनें निरस्त की गई हैं। ऐसे में 16 से यात्रियों को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। उधर, तीसरे दिन भी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी और स्टेशन निदेशक जेपी सिंह ने रिमॉडलिंग कार्य का जायजा लिया।

पांच ट्रेनों में आगे-पीछे लगाई गई बोगियां

ट्रेनों में आगे-पीछे कोच लगाए जाने की व्यवस्था के बाद 48 घंटे के अंदर पांच ट्रेनों में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इनमें गोरखधाम, मैलानी, कुशीनगर, अमरनाथ और पनवेल एक्सप्रेस शामिल हैं।

दूसरे स्टेशनों से चलेंगी 35 ट्रेनें

एलटीटी-गोरखपुर, हैदराबाद-गोरखपुर, गोरखपुर-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, गोरखपुर-गोमतीनगर, नौतनवा-गोरखपुर सहित 35 ट्रेनों को ओरिजिनेटिंग स्टेशनों के अतिरिक्त किसी अन्य स्टेशन से चलाया जाएगा। 10 ट्रेनों को एक से 4 घंटे तक री-शेड्यूल कर चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहीं निरस्त

15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस ।

15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस।

15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस।

55093 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी।

55094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

55091 गोण्डा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी।

55092 सीतापुर सिटी-गोण्डा सवारी गाड़ी।

55033 गोंडा-सीतापुर सवारी गाड़ी

55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

55031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी।

05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी ।

12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।