Gorakhpur Airport Crisis Indigo Flight Schedule Change Due to Passenger Issues कोलकाता के विमान का बदलेगा शेड्यूल, दूर होगा एयरपोर्ट का संकट, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Airport Crisis Indigo Flight Schedule Change Due to Passenger Issues

कोलकाता के विमान का बदलेगा शेड्यूल, दूर होगा एयरपोर्ट का संकट

Gorakhpur News - गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों में यात्रियों के फंसने की समस्या को देखते हुए इंडिगो ने कोलकाता की फ्लाइट का शेड्यूल बदलने का फैसला किया है। एक मई से यह फ्लाइट शाम चार बजे के बजाय दोपहर एक बजे रवाना होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 15 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता के विमान का बदलेगा शेड्यूल, दूर होगा एयरपोर्ट का संकट

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर एयरपोर्ट पर चल रहे संकट को देखते हुए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शाम को एप्रन खाली न होने की वजह से विमानों में यात्रियों के फंसने की दिक्कत को देखते हुए इंडिगो कोलकाता की फ्लाइट का शेड्यूल बदलने जा रहा है।

प्रस्ताव पर सहमति बन गई तो शाम चार बजे जाने वाली कोलकाता की फ्लाइट एक मई से दोपहर एक बजे से कोलकाता के लिए रवाना होगी। इस बदलाव से शाम के स्लॉट में एक फ्लाइट कम हो जाएगी। इससे एप्रन के खाली न होने का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। हालांकि नए शेड्यूल के प्रस्ताव पर अभी अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।

दरअसल, एयरपोर्ट पर सिंगल एप्रन ने यात्रियों की सांसत बढ़ा दी है। आए दिन किसी न किसी जहाज में यात्री फंस जा रहे हैं और मजबूरन एक से डेढ़ घंटे तक उन्हें विमान में ही कैद रहना पड़ रहा है। यह हाल तब है जब उड्डयन मंत्रालय लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के दावे कर रहा है। निर्माणाधीन एप्रन का काम 15 अप्रैल तक पूरा हो जाना था, लेकिन अभी तक महज 50 फीसदी ही काम पूरा हुआ है। इसी बीच सामग्री की कमी बताकर कांट्रेक्टर ने काम ठप कर दिया है। ऐसे में साफ है कि अभी यात्रियों को अगले दो महीने तक दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। हैरानी की बात यह है कि मार्च और अप्रैल के महीने में यात्रियों के विमान में कैद रहने की चार घटनाएं हो चुकी हैं। इतने के बाद भी कार्य काम में कोई तेजी नहीं आई।

लैडर की सुविधा न होने की वजह से दिक्कत

सिंगल एप्रन होने की वजह से फ्लाइट लेट होने पर उसे पार्किंग में जगह नहीं मिल पाती है। पार्किंग में पहले शेड्यूल फ्लाइट के लगे होने की वजह से लैंड होने वाली फ्लाइट को टैक्सी-वे में खड़ा कर दिया जाता है। यहां पर लैडर की सुविधा न होने की वजह से मजबूरन यात्री नहीं उतर पाते हैं और एप्रन में आने के पहले तक फ्लाइट में ही कैद रहना पड़ता है। इन्हीं कठिनाइयों को देखते हुए इंडिगो ने शेड्यूल बदलने की कवायद शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।