Married Woman Commits Suicide After Argument with Husband Over Medication इंजेक्शन लगाने को लेकर पति से कहासुनी के बाद फंदे पर झूली विवाहिता, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMarried Woman Commits Suicide After Argument with Husband Over Medication

इंजेक्शन लगाने को लेकर पति से कहासुनी के बाद फंदे पर झूली विवाहिता

Badaun News - पति के साथ कहासुनी के बाद 27 वर्षीय विवाहिता नीरा ने आत्महत्या कर ली। नीरा की तबीयत खराब थी और दवाई लेने के बाद पति से इंजेक्शन को लेकर विवाद हुआ। पति के खेत पर जाने के बाद नीरा ने फोन किया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
इंजेक्शन लगाने को लेकर पति से कहासुनी के बाद फंदे पर झूली विवाहिता

पति से कहासुनी के बाद विवाहिता ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि विवाहिता की तबीयत खराब होने पर उसे दवाई दिलाई गई, लेकिन इंजेक्शन लगाने की बात पर विवाहिता की अपने पति से कहासुनी हो गई। इसके बाद पति घर से बाहर चला गया और उसका फोन नहीं उठा, तो विवाहिता ने डर की वजह से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हैंगिंग से होना पाया गया है। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव वजीरपुर का है। यहां के रहने वाले 108 एंबुलेंस पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन देवेंद्र की शादी 2019 में थाना क्षेत्र के ही गांव गुलड़िया के रहने वाले दिनेश की बेटी नीरा 27 वर्ष के साथ हुई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि नीरा की तबीयत खराब होने पर गांव के डॉक्टर से दवा दिलवाई गई, लेकिन किसी बात को लेकर नीरा और देवेंद्र में कहासुनी हो गई। हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि इंजेक्शन लगाने की बात पर नीरा डर गई थी। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद देवेंद्र घर से निकलकर खेत पर काम करने चला गया।

इसी दौरान नीरा ने पति को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा, तो नीरा घबरा गई। जिसके बाद नीरा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक नीरा घर से बाहर नहीं निकली, तो दादी सास ने देखा कि नीरा फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद देवेंद्र व उसके घर वालों को सूचना दी गई। नीरा की मौत के बाद उसके मायके वालों को भी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई ताकि मौत की वजह पता चल सके।

मायके के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शिकायती पत्र दिया था, जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- अश्विनी कुमार, प्रभारी निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।