Mystery Surrounds Severed Head of Unknown Child Found Near Ganges बच्चे के सिर के पोस्टमार्टम में वजह साफ नहीं, होगा डीएनए टेस्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMystery Surrounds Severed Head of Unknown Child Found Near Ganges

बच्चे के सिर के पोस्टमार्टम में वजह साफ नहीं, होगा डीएनए टेस्ट

Badaun News - 10 अप्रैल को गंगा नदी किनारे एक अज्ञात बच्चे का कटा हुआ सिर मिला था। सोमवार को हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजा है। इलाके में चर्चाएं जारी हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे के सिर के पोस्टमार्टम में वजह साफ नहीं, होगा डीएनए टेस्ट

10 अप्रैल को मिले अज्ञात बच्चे के सिर का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम में बच्चे की मौत कैसे हुई यहा साफ नहीं हो सका है। हालांकि बच्चे का गला काटकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। वजह स्पष्ट न होने के कारण डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। सिर मिलने के चार दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अब तक यह पता नहीं कर पाई है कि यह बच्चा किसका था और इसके शरीर का बाकी हिस्सा कहां है। इससे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर औपचारिकता निभाती नजर आ रही है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव का है। यहां 10 अप्रैल को एक बच्चे का कटा हुआ सिर गंगा नदी किनारे मिला था। पुलिस का दावा था कि किसी बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसे दफनाया गया और कोई जानवर शव को बाहर निकाल लाया, जिससे सिर वहीं रह गया। हालांकि, घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस यह पता नहीं कर सकी है कि वह बच्चा किसका था और उसका अंतिम संस्कार कब किया गया था। मौके पर सिर्फ बच्चे का सिर मिला है, उसका कंकाल मिला है और न ही धड़। इससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे के साथ किसी तांत्रिक क्रिया के तहत सिर काटकर फेंका गया होगा। हालांकि पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है। वहीं डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चा किसका था और उसकी मौत किस कारण हुई।

मामले में उसहैत थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बच्चा किसका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।