IRCTC Seizes 51 Immersion Rods and Over 90 High-Power Induction Coils in Special Drive पेंट्रीकार से पकड़े गए 51 इमर्शन रॉड, 10 लाख से ज्यादा जुर्माना, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIRCTC Seizes 51 Immersion Rods and Over 90 High-Power Induction Coils in Special Drive

पेंट्रीकार से पकड़े गए 51 इमर्शन रॉड, 10 लाख से ज्यादा जुर्माना

Gorakhpur News - गोरखपुर में आईआरसीटीसी ने स्पेशल ड्राइव के दौरान 51 इमर्शन रॉड और 90 से अधिक उच्च शक्ति वाले इंडक्शन क्वायल बरामद किए हैं। इन उपकरणों के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जांच के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 15 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
पेंट्रीकार से पकड़े गए 51 इमर्शन रॉड, 10 लाख से ज्यादा जुर्माना

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता आईआरसीटीसी ने स्पेशल ड्राइव चलाकर पेंट्रीकार और वेंडरों के पास से 51 इमर्शन रॉड और अधिक पॉवर के 90 से अधिक इंडक्शन क्वायल बरामद किए हैं। पकड़े गए क्वायल मानक से अधिक पॉवर के मिले हैं। इसके साथ ही 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है। आईआरसीटीसी ने इन सभी की रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित रेलवे को कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अब इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के साथ ही एनसीआर, नार्दर्न और ईसीआर जांच कराकर आगे की कार्रवाई करेगा। जांच पूरी होने के बाद पेंट्रीकार संचालकों के लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं।

दरअसल आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में ‘ट्रेन में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे वेंडर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के जरिए बताया था कि हमसफर एक्सप्रेस में वेंडर मनमाने तरीके से पॉवर कार के गार्ड रूम में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे हैं। यह भी बताया कि इस तरह से गर्म की गई चाय का सेवन सेहत खराब कर सकता है साथ ही ये संरक्षा को भी खतरा है। हमसफर एक्सप्रेस में रॉड की खबर प्रकाशित होने के बाद आईआरसीटीसी ने हमसफर एक्सप्रेस के टीएसवी संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना किया है। आईआरसीटीसी ने स्पेशल ड्राइव चलाकर 30 से अधिक ट्रेनों की पेंट्री और टीएसवी चेक की। चेकिंग के दौरान यहां से 51 इमर्शन रॉड और 90 से अधिक हाई पॉवर इंडक्शन क्वायल पकड़े गए।

लगातार पेंट्रीकार और टीएसवी की जांच की जा रही है। इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेंट्रीकार और बेस किचन चेक करने के लिए 13 अफसरों की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। - अजीत कुमार सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी

इन अफसरों के जिम्मे जांच

संजय चक्रवर्ती जेसीएम गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत और गोरखपुर, गोण्डा-छपरा बेस किचन

बहादुर सिंह कौशल डीजीएम वाराणसी-दिल्ली एक्सप्रेस और कानपुर-ग्वालियर बेस किचन

दर्शन डीजीएम, वाराणसी एक्सप्रेस और वाराणसी-प्रयागराज बेस किचन

यशवर्धन, मैनेजर, आगरा एक्सप्रेस और लखनऊ बेस किचन

रविंदर सैनी, मैनेजर, देहरादून वंदेभारत और आगरा-मथुरा बेस किचन

एसपी दुबे, सहायक मैनेजर, छपरा-वंदेभारत

आदेश कुमार गौतम एक्सक्यूटिव, कुशीनगर और जम्मूतवी एक्सप्रेस

प्रवीन कन्नौजिया, एक्सक्यूटिव, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस

विकास गुप्ता,एक्सक्यूटिव, हमसफर, जम्मूतवी और अमरनाथ एक्सप्रेस साथ में गोरखपुर बेस किचन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।