आंबेडकर जयंती पर दो पक्ष आमने सामने
Badaun News - करौलिया गांव में आंबेडकर जयंती मनाने के लिए एक पक्ष ने सरकारी जमीन पर टेंट लगाने की कोशिश की। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, आरोप लगाया कि यह पहली बार बिना अनुमति के किया जा रहा है। पुलिस ने स्थिति को...

क्षेत्र के गांव करौलिया में एक पक्ष के लोग सरकारी जमीन पर टेंट लगाकर आंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक गांव के दूसरे समाज को लग गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू हो गया। दूसरे पक्ष का कहना है कि यह आयोजन पहली बार किया जा रहा है और बिना अनुमति के करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि आंबेडकर जयंती समारोह गांव के लोग अपने घरों में मनाते थे। वहीं दूसरे पक्ष का का आरोप है कि समाज के लोगों ने नई परंपरा की सूचना थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और टेंट लगा रहे एक पक्ष के लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस की सूझबूझ से माहौल खराब होने से बच गया। गांव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर करौलिया गांव पहुंचे थे। सरकारी जमीन पर आंबेडकर जयंती समारोह मनाने की तैयारी चल रही थी। दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। बिना अनुमति नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।