Ambedkar Jayanti Celebration Disrupted by Land Dispute in Karoliya Village आंबेडकर जयंती पर दो पक्ष आमने सामने, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAmbedkar Jayanti Celebration Disrupted by Land Dispute in Karoliya Village

आंबेडकर जयंती पर दो पक्ष आमने सामने

Badaun News - करौलिया गांव में आंबेडकर जयंती मनाने के लिए एक पक्ष ने सरकारी जमीन पर टेंट लगाने की कोशिश की। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, आरोप लगाया कि यह पहली बार बिना अनुमति के किया जा रहा है। पुलिस ने स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती पर दो पक्ष आमने सामने

क्षेत्र के गांव करौलिया में एक पक्ष के लोग सरकारी जमीन पर टेंट लगाकर आंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक गांव के दूसरे समाज को लग गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू हो गया। दूसरे पक्ष का कहना है कि यह आयोजन पहली बार किया जा रहा है और बिना अनुमति के करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि आंबेडकर जयंती समारोह गांव के लोग अपने घरों में मनाते थे। वहीं दूसरे पक्ष का का आरोप है कि समाज के लोगों ने नई परंपरा की सूचना थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और टेंट लगा रहे एक पक्ष के लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस की सूझबूझ से माहौल खराब होने से बच गया। गांव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर करौलिया गांव पहुंचे थे। सरकारी जमीन पर आंबेडकर जयंती समारोह मनाने की तैयारी चल रही थी। दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। बिना अनुमति नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।