अर्थशास्त्री और न्याय के पक्षधर थे आंबेडकर
Ghazipur News - गाजीपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में मनाई गई। प्राचार्य ने उनके योगदान को सराहा और डॉ. अनुपमा राय ने उन्हें दलितों का मसीहा बताया। डॉ. नरेन्द्र सिंह...

गाजीपुर। भारत-रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में मनाई गई। प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ना सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और न्याय के पक्षधर भी थे। डॉ. अनुपमा राय ने उन्हें दलितों और पिछड़े वर्गों का मसीहा बताया I डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर ने के कहा कि बाबा साहब ने हमें सिखाया कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है। डॉ. अवध ने बताया कि बाबा साहब का सपना था एक ऐसा भारत का निर्माण जहां हर व्यक्ति को बराबरी का अधिकार मिले-चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का क्यों न हो। अंत में डॉ. राजेंद्र सिंह ने अंबेडकर जयंती पर सभी को संकल्प दिलाया कि हम उनके दिखाएं मार्ग पर चले और एक न्यायपूर्ण, समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।