डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर में दिया योजनाओं का लाभ
ठाकुरगंज प्रखंड के बालूबाड़ी में प्रशासनिक अमला के साथ पहुंच कर डीएम ने लाभार्थियों को दिए योजनाओं के लाभ डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत विशेष विका

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार, हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशेष विकास शिविर का आयोजन ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत बालूबाड़ी के वार्ड संख्या 14 में सोमवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएम विशाल राज द्वारा किया गया। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आच्छादन करते हुए सरकारी योजनाओं का त्वरित एवं समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही, जहां लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। शिविर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा ई-श्रम कार्ड, प्रवासी मजदूर, बिहार भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण कार्ड: कुल 94 कार्ड वितरित किए गए। जबकि 143 जन्म व मृत्यु प्रमाण वितरित किया गया। वहीं 195 लाभुकों को पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में जोड़ा गया। जिससे उन्हें आवास निर्माण में सहायता मिलेगी। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत 40 जॉब कार्डों का वितरण किया गया, जिससे लाभार्थी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 40 नए राशन कार्ड लाभुकों को प्रदान किए गए। शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 9 तक अनुसूचित जाति वर्ग के 35 बच्चों का नया नामांकन कराया। जिसमें 05 बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय किट दिया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा वास भूमि पर्चा के अंतर्गत 10 लाभुकों को पर्चा उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान भारत योजना) 24 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। जिससे वे ₹5 लाख तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं के तहत वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत कुल 12 पेंशन कार्ड जारी किए गए।
स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाएं (शौचालय निर्माण आदि) 67 लाभुकों को शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्ड वितरित किए गए। शिविर में डीडीसी स्पर्श गुप्ता सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता की सहभागिता रही। शिविर को जनहितकारी, पारदर्शी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से लाभार्थियों का ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन, जांच और वितरण की प्रक्रिया संपन्न की गई। डीएम ने ने बताया कि इस प्रकार के विशेष शिविरों का आयोजन आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जिले के सभी सातों प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में करते हुए 22 चयनित सेवाओं से वंचित परिवारों को आच्छादित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।