Satyagrah Express Resumes Operations on New Route Providing Relief to Passengers रूट बदल कर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरम्भ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSatyagrah Express Resumes Operations on New Route Providing Relief to Passengers

रूट बदल कर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरम्भ

रक्सौल आनंदबिहार के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से नए रूट पर फिर से शुरू हो गई है। यह ट्रेन अब रक्सौल, सुगौली, मुजफ्फरपुर, बनारस, लखनऊ होकर आनंदविहार जाएगी। यात्रियों की सुविधा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 15 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
रूट बदल कर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरम्भ

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। रक्सौल आनंदबिहार के बीच चलने वाली प्रमुख सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे बोर्ड के आदेश पर दो दिनों बंद रहने के बाद सोमवार से पुनः रूट बदल कर परिचालन आरम्भ कर दिया गया। अब यह ट्रेन अगले आदेश तक चलेगी यह ट्रेन नये रूट रक्सौल, सुगौली, मुजफ्फरपुर, बनारस, लखनऊ होकर आनंदविहार तक चलेगी। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुगौली तक की टिकट भी जारी की जा रही है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत होगी।

बोर्ड की अधिसूचना रविवार की रात आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसके पूर्व के आदेश से सत्याग्रह एक्सप्रेस को 12 अप्रैल से 3 मई तक के लिए प्री एनआई वर्क को लेकर बंद किया गया था। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर व गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को चालू करने के साथ-साथ गोरखपुर-कौसमी के बीच लाइन को कनेक्शन करने के लिए रेलवे के द्वारा 12 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक प्री-एनआई वर्क होना है। इसी प्रकार 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई वर्क होना है। जिसको लेकर ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया गया था।

इस घोषणा के साथ यात्रियों को दल्लिी जाने के लिए मुख्यधारा की सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन होंने से भारत और नेपाल दोनों देश के नागरिक प्रभावित हो रहे थे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने रुट डायवर्ट कर सत्याग्रह ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। अब ट्रेन के फिर से चालू होने से व्यापारियों, छात्रों, मरीजों और आम यात्रियों ने राहत की सांस ली है व लोगों में खुशी ब्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।