जन जागरूकता के साथ मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस
रक्सौल, बिहार में अग्निशामक पदाधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य...

रक्सौल, हिसं। बिहार अग्निशमन सेवा दिवस सोमवार को अग्निशमन पदाधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में जन जागरूकता के साथ विभन्नि कार्यक्रम आयोजित करके मनाया गया। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। इसकी जानकारी अग्निशमन पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य अग्निकांडो को रोकने व बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इन दिनों पछुआ हवा चलने लगता है जिसके कारण आग लगने की संभावना बनी रहती है। अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर नम्निलिखित कार्यक्रम स्मरण परेड, अग्निशमन दिवस नेणार प्रदर्शन,अग्नि सुरक्षा संदेश के साथ फ्लायर्स प्रेषण, ध्वजारोहण, अग्नि प्रतज्ञिा, व शपथ ग्रहण लेना, अग्नि अभ्यास आयोजित करना, अग्निशमन प्रशक्षिण देना, अग्नि जागरूकता सत्र आयोजित करना व अग्नि भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित करना शामिल है।
आज शहर के बड़े-बड़े सरकारी अस्पताल एवं गैर सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित अग्निशमन उपकरणों की जांच की गयी। अस्पतालकर्मियों को अग्नि सुरक्षा व बचाव तथा उपकरणों को चलाने की विधि बताई गयी। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में फुस की झोपड़ियां तथा फसलों में लगने वाली आग से बचाव हेतु विभन्नि कार्यक्रमों का आयोजन अग्नि शामालय रक्सौल के पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद अग्नि चालक सरोज कुमार अग्नि चालक संतोष कुमार अग्निक राहुल कुमार अग्निक राजा कुमार चिंटू कुमार उपेंद्र चौधरी सुमन कुमार शर्मा स्नेहा सिंह प्रभा कुमारी कमलेश कुमार कुंदन कुमार द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद के माध्यम से स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम किया
गया। अग्नि सुरक्षा सप्ताह दिवस के अवसर पर डंकन अस्पताल में शहीदों की श्रद्धांजलि के उपरांत रक्तदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।