महान विचारक व समाज सुधारक थे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर
Kannauj News - कन्नौज में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाबा भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आंबेडकर के योगदान को सराहा और कहा कि उनके सिद्धांतों के अनुसार चलना आवश्यक है। शिक्षा के...

कन्नौज , संवाददाता। संविधान शिल्पी भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके बताये गये रास्तों और सिद्वान्तों पर हम चलें। हम सब जानते हैं कि उनका योगदान इस देश के निर्माण के लिये कितना बड़ा रहा है। क्योंकि इतने महान व्यक्ति को कुछ कार्यक्रम में शामिल होकर समझना आसान नही है। हम देखेगें तो पायेंगे कि उस समय की जो परिस्थितियां थीं, जिस समय उनका जन्म हुआ, और जिस परिवार/खानदान में जन्म हुआ। उनके लिये कितना कठिन था अपने जीवन का विकास। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बाबा भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल तथा माता का नाम भीमा बाई था। कहा कि भारत में जन्मे कई महापुरुषों में से एक बड़ा नाम बाबा साहेब भीमाराव आंबेडकर का है, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक और संविधान निर्माता थे।
चाहें सामाजिक हो या आर्थिक हो, राजनैतिक हो लेकिन इन विषम परिस्थितियों में जिस तरह शिक्षा के माध्यम से उन्होंने अपने आप को तैयार किया, फिर इसके लिये उन्होंने धरती का इतना बड़ा भू-भाग है, जिसमें अत्सक लोग रहते थे, उसमें एक परिवर्तन की लहर चलायी, और परिवर्तन करके दिखाया। यह इतना बड़ा व्यक्तित्व उनका था। जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और हम लोग अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं। हम अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत पा रहे हैं। हमारी प्रति व्यक्ति आय दोगुनी के साथ ही जीडीपी भी दोगुनी हो गई है। जो व्यवस्था बाबा साहेब द्वारा संविधान के रूप में दी गई थी, उसे लागू किया और उसके बहुत ही सार्थक परिणाम अब समाज में लोगों के बीच में देखने को मिल रहे हैं। उद्देश्य यह है कि बाबा साहब के जीवन के बारे में चर्चा करें, और अपने-आप को तैयार करें। सबके लिये समान अवसर होना चाहिए, और सबका कल्याण होना चाहिए। सबके लिये समान न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी के लिये विकास, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सारी चीजें होनी चाहिए। हम सभी को कल्याण की भावना से कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह एंव अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार तथा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रामकेश सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।