नाला व सड़क की कुल 106 योजनाओं को दी गई प्रशासनिक स्वीकृति
लीड या सेकेंड लीड:::::::ये जीरोमइल में घंटा घर बनाने का भी लिया गया निर्णय राजवाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में कला मंच तथा मध्य विद्यालय

बीहट,निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के सभा कक्ष में शुक्रवार को नगर परिषद के सामान्य तथा सशक्त बोर्ड की हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की। बैठक में सभी 37 वार्डों के लिए नाला व सड़क की कुल 106 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। मानसून पूर्व नाला की सफाई, मरम्मत का भी निर्णय लिया गया। सभी 37 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी जल्द शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। नल-जल योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए मरम्मत के लिए टेंडर निकालने का भी निर्णय लिया गया। नगर क्षेत्र में प्रचार के लिए होर्डिंग, पोस्टर लगाने वालों से भी शुल्क वसूलने, अस्थायी टैम्पो स्टैंड तथा सार्वजनिक शौचालय से सैरात वसूली के लिए टेंडर निकालने की भी सहमति दी गई। राजवाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में कला मंच तथा मध्य विद्यालय बीहट में अधूरे पड़ें कलामंच को पूर्ण करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। प्रमुख चौक चौराहे पर फब्बारा लगाने तथा वेंडिंग जोन के लिए जमीन चिह्नित करने का भी निर्णय लिया गया। राजेन्द्र पुल गोलंबर के पास बन रहे नये जीरोमाइल के पास घंटा घर बनाने तथा घंटा घर के ऊपर स्काई फ्लैग लगाने का भी निर्णय सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया। नगर सरकार निर्माण भवन में लिए वार्ड पार्षदों के द्वारा दिये गये विभिन्न जगहों के संबंध में अनापत्ति पत्र प्राप्त कर जल्द से जल्द नगर सरकार भवन निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। बीहट नगर परिषद के वार्ड पार्षद चंदन कुमार ने वार्ड 19 में अपना एक बीघा निजी जमीन नगर सरकार भवन के लिए देने की भी पेशकश की है। बैठक में वार्ड पार्षदों ने नियम के अनुरूप प्रतिमाह सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की भी मांग की। विकास योजनाओं की जानकारी ससमय वार्ड पार्षदों को देने की भी मांग की गई। पहले सशक्त बोर्ड की बैठक हुई और बाद में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। सशक्त बोर्ड की बैठक में एक तथा सामान्य बोर्ड की बैठक में कुल 6 पार्षद गैरहाजिर रहे। बैठक में कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रधान सहायक राज कुमार, सशक्त बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार सिंह, मैमू निशा, बबीता देवी, प्रमिला देवी, उषा देवी, आशा देवी, दीपक मिश्र, रून्नी कुमारी, सोनम कुमारी, राजाराम समेत अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे। ई-रिक्शा से भी वसूल किया जायेगा टैक्स बीहट नगर प्रशासन अब नगर परिषद क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा से भी टैक्स वसूल करेगी। नगर परिषद क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा तथा ऑटो की सूची तैयार की जाएगी और टैक्स वसूल किया जाएगा। नगर परिषद को संवारने में सभी का सहयोग अपेक्षित्र बीहट नगर परिषद को संवारने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप के कार्यकाल में पहली बार बीहट नगर परिषद की सामान्य तथा सशक्त बोर्ड की बैठक हुई है। कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से बीहट नगर परिषद क्षेत्र का चतुर्दिक विकास किया जा सकता है। 15 अप्रैल से 15 जून तक नगर जन संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन बीहट। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में बीहट नगर परिषद क्षेत्र में 15 अप्रैल से 15 जून के बीच नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है। नगर जन संवाद (मुहल्ला सभा) के जरिये ऐसे क्षेत्र की पहचान की जायेगी जहां नागरिक सुविधाओं का अभाव है। नागरिक सुविधाओं के अधिष्ठापन व उन्नयन के लिए नगर परिषद क्षेत्र में मुहल्ला सभा का आयोजन होना है। बीहट नगर परिषद में जेई पद पर योगदान दिया बीहट नगर परिषद में जेई पद पर दिलरूबा खातून ने शुक्रवार को योगदान दिया। प्रधान सहायक राज कुमार ने बताया कि बीहट नगर परिषद में अब दो जेई होंगे। दो जेई के होने से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।